'पसूरी' का भोजपुरी वर्जन हुआ वायरल, अमरजीत जयकर की सिंगिंग का दर्शकों पर हुआ ज़बरदस्त असर

Published : Apr 29, 2023, 06:54 PM ISTUpdated : Apr 29, 2023, 07:03 PM IST
Pasoori

सार

पसूरी गाने के बोल पहले ही दर्शकों को पसंद आ चुके हैं । इसका संगीत भी सुपरहिट है । वहीं अब अमरजीत के रिक्रिएशन ने सोने पर सुहागा का काम किया है। भोजपुरी इंडस्ट्री समेत हिदीं भाषी राज्यों में 'पसूरी' का भोजपुरी वर्जन बेहद पसंद किया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Pasoori bhojpuri version : अली सेठी और शाए गिल का सॉन्ग 'पसूरी' (Pasoori) यूजर्स को बेहद पसंद आया है। शादी का सीज़न शुरु हो गया है, इसमें ये गाना जमकर धूम मचा रहा है । इस बीच अमरजीत जयकर (Amarjeet Jaikar) का गया पसूरी का भोजपुरी वर्जन भी वायरल हो गया है।

पसूरी गाने के बोल पहले ही दर्शकों को पसंद आ चुके हैं । इसका संगीत भी सुपरहिट है । वहीं अब अमरजीत के रिक्रिएशन ने सोने पर सुहागा का काम किया है। भोजपुरी इंडस्ट्री समेत हिदीं भाषी राज्यों में 'पसूरी' का भोजपुरी वर्जन बेहद पसंद किया गया है।

 

 

 

पसूरी का भोजपुरी वर्जन पर बन रही रील

अमरजीत जयकर सोशल मीडिया पर पहले भी सनसनी मचा चुके हैं। वहीं इस बार उनके पसूरी गाने ने भोजपुरिया दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया है। इस गाने पर जमकर रील्स भी शेयर की जा रही हैं।

पसूरी का भोजपुरी वर्जन हुआ वायरल

अमरजीत जयकर ने पसूरी गाने की अपनी क्लिप ट्विटर पर शेयर करते हुए शानदार कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा 'पसूरी भोजपुरी वर्जन' हो सकता आपको पसंद आए। इस बार कुछ अलग सा लिखा हूं और गाया हूं.. अमरजीत के इस वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक किया गया है। इसे खबर लिखे जाने तक दो लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं । इसपर यूजर्स ने जमकर कॉमेंट भी किए हैं। वहीं सैकड़ों लोगों ने इसे रिट्वीट किया है।

देखें पसूरी गाना - 

 

अमरजीत देंगे स्थापित सिंगर्स को टक्कर

अमरजीत के इस गाने से भोजपुरी के स्थापित सिंगर की चिंताएं बढ़ सकती हैं। इस समय भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, अरविंद अकेला कल्लू, रितेश पांडे, प्रवेश लाल यादव, मनोज तिवारी जैसे सिंगर्स की तूती बोलती है। वहीं अमरजीत की आवाज़ बहुत कर्णप्रिय है। इससे स्थापित गायकों को अब निश्चित तौर पर दर्शकों और श्रोताओं के लिए कुछ नया औऱ बेहतर खोजना होगा।   

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री