विक्रांत सिंह ने पत्नी मोनालिसा को छोड़ MMS कांड वाली एक्ट्रेस को कहा- 'जानू आई लव यू', देखें कहां पक रही खिचड़ी

विक्रांत सिंह भोजपुरी फिल्मों की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस में शुमार की जाने वाली अक्षरा सिंह के साथ इश्क फरमाते हुए दिखेंगे। एक्टर इसको लेकर एक्साइटेड भी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पिक शेयर करते हुए लिखा, 'जानू आई लव यू विद ब्यूटीफुल @singhakshara

एंटरटेनमेंट डेस्क, Vikrant Singh and Akshara Singh starts shooting new film 'Jaanu I Love You' । भोजपुरी इंडस्ट्री के हैंडसम हंक और बेहद टेलेंटेड एक्टर विक्रांत सिंह ने नई फिल्म 'जानू आई लव यू' की शूटिंग शुरू कर दी है। विक्रांत ने इंस्टाग्राम पर सेट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। एक्टर इसमें बेहद डेशिंग लुक में नज़र आ रहे हैं । विक्रांत  इस मूवी में एक ब्लैक एसयूवी के सामने क्लैपिंग बोर्ड के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। विक्रात सिंह इस अपनी अपकमिंग मूवी में पॉप्युलर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे ।

विक्रांत सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी

Latest Videos

इससे पहले, विक्रांतसिंह ने अपनी पत्नी मोनालिसा के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। यह जोड़ी कई फेमस हिंदी रियलिटी शो में भी दिखाई दे चुकी है । वहीं अब विक्रांत सिंह भोजपुरी फिल्मों की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस में शुमार की जाने वाली अक्षरा सिंह के साथ इश्क फरमाते हुए दिखेंगे। एक्टर इसको लेकर एक्साइटेड भी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पिक शेयर करते हुए लिखा, 'जानू आई लव यू विद ब्यूटीफुल @singhakshara...#newmovie #bhojpurimovie #newlook #vikrantsinghrajpoot'।

 

 

फेमस प्रोड्यूसर और डायरेक्ट की जोड़ी  

'जानू आई लव यू' को भोजपुरी के फेमस डायरेक्टर अनुराग मिश्रा ने निर्देशित किया है । इस मूवी को रत्नाकर कुमार ने प्रोड्यूस किया है । बता दें कि रत्नाकर कुमार बेहद  पॉप्युलर फिल्म मेकर हैं।  उनके इस समय कई प्रोजेक्ट एक साथ चल रहे हैं ।  

 

विक्रांत सिंह का वर्क फ्रंट

जानू आई लव यू इसके अलावा विक्रांत सिंह 'ये बंधन है प्यार का' और 'दाग एगो लांछन' (Ye Bandhan Hai Pyar Ka, Daag Ego Laanchhan) में आम्रपाली दुबे, रितेश पांडे और रक्षा गुप्ता ( Aamrapali Dubey, Ritesh Pandey, Raksha Gupta) के साथ नजर आएंगे ।

ये भी पढ़ें- 

हॉरर ही नहीं रहस्य और रोमांच का तड़का है 'बेरा- एक अघोरी', इस तारीख को हो रही रिलीज

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Lok sabha में कल 12 बजे पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, क्या बोले Kiren Rijiju
Rajysabha में Ramji Lal Suman की सुरक्षा पर क्या बोले Ramgopal Yadav ? Kharge का भी मिला साथ
कट्टर दुश्मन देश चीन-जापान और कोरिया क्यों आ गए साथ? Abhishek Khare
West Bengal के South 24 Parganas में बड़ा हादसा, 6 लोगों की गई जान, अब ऐसा है माहौल
PM Modi ने Hyderabad House में Chile के राष्ट्रपति Gabriel Boric से की मुलाकात