हॉरर ही नहीं रहस्य और रोमांच का तड़का है 'बेरा- एक अघोरी', इस तारीख को हो रही रिलीज

Published : Apr 26, 2023, 04:10 PM IST
Movie Bera  Ek Aghori

सार

भोजपुरी फिल्म 'बेरा - एक अघोरी' को शक्तिवीर धिराल ने लिखा है । इस मूवी को प्रेम धिराल ने डायरेक्ट किया है। फिल्म मेकर्स के मुताबिक ये एक फुल मसाला मूवी है। इसमें सिर्फ डरावने सीन ही नहीं हैं, बल्कि कई दिलचस्प फैक्ट भी शामिल किए गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी इंडस्ट्री में हॉरर ज़ोनर की फिल्में बहुत पसंद की जाती है। वहीं धिराल एंटरटेनमेंट बैनर एक नई रोमांचक हॉरर फिल्म 'बेरा- एक अघोरी' लेकर आ रहा है। इस मूवी को राजू भारती प्रोड्यूस कर रहे हैं। राजू ने इस मूवी के बारे में बताया कि 'बेरा - एक अघोरी' अब तक बनी हॉरर फिल्मों से डिफरेंट और यूनिक होगी। यह फिल्म 28 अप्रैल को पूरे भारत में एक साथ थिएटर में रिलीज की जाएगी । डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की तरफ से इसे रिलीज़ करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसमें ज़बरदस्त तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है ।

फुल मसाला मूवी 'बेरा - एक अघोरी'

भोजपुरी फिल्म 'बेरा - एक अघोरी' को शक्तिवीर धिराल ने लिखा है । इस मूवी को प्रेम धिराल ने डायरेक्ट किया है। फिल्म मेकर्स के मुताबिक ये एक फुल मसाला मूवी है। इसमें सिर्फ डरावने सीन ही नहीं हैं, बल्कि कई दिलचस्प फैक्ट भी शामिल किए गए हैं। इसमें रहस्य के साथ रोमांच भी फिल्म को आगे बढ़ाता है। मूवी में यंग जनरेशन की डिमांड को भी ध्यान में रखा गया है।

दो युवकों के प्यार में पड़ जाती है सुंदरी

फिल्म में शक्ति धिराल, प्रेम धिराल और प्राजक्ता शिंदे का अहम रोल है। फिल्म की स्टोरी के मुताबिक सुंदरी के किरदार में प्राजक्ता अपने दोनों प्रेमी शक्ति और प्रेम को अपनी अंगुलियों पर नचाती है। इस दौरान वह खुद दोनों के प्यार में पड़ जाती है। वहीं अब वह किसका हाथ थामे इसको लेकर दर्शकों में बहुत एक्साइटमेंट है।

बॉलीवुड सिंगर ने गाए फिल्म के गाने

फिल्म मेकर के मुताबिक 'बेरा - एक अघोरी' नयी सोच, यंग जनरेशन के मिजाज की फिल्म है। प्रेम-शक्ति ने इसका म्यूजिक तैयार किया है। भोजपुरी मूवी में बॉलीवुड के सिंगर नक्काश अजीज, शाहिद माल्या और वैशाली ने गाने गाए हैं। हॉरर फिल्म 'बेरा - एक अघोरी' 28 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें- 
 

घर में इकलौते कमाने वाले एक्टर की मौत, 45 साल के बेटे के जाने से सदमे में मां, पत्नी और 3 बेटियां

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

मोनालिसा की Valentine's Day की तैयारी शुरु! फैंस से बोली- Red Alert
JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम