IPL 2023 : खेसारी लाल यादव को नहीं जानते पर गाने सुनते है हार्दिक पांड्या, स्टेडियम में भोजपुरी गाने पर झूमे दर्शक

Published : Apr 25, 2023, 01:35 PM ISTUpdated : Apr 25, 2023, 02:43 PM IST
Khesari Lal Yadav

सार

लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले के दौरान भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी मौजूद थे। इस दौरान लखनऊ टीम का एंथम सांग "खेले सुपरजाइंट्स लखनऊवा" प्ले किया गया, इस पर खेसारी लाल यादव ने डांस शुरू कर दिया ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, IPL 2023, Hardik Pandya enjoyed on the song of Khesari Lal Yadav । आईपीएल मैचों का रोमांच दिनों दिन परवान चढ़ता जा रहा है । क्रिकेट के फैंस अपनी- अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंच रहे हैं। बीते दिनों यूपी की राजधानी के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मैच में भोजपुरी दर्शकों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा ।

खेसारी लाल यादव ने दी लाइव परफॉरमेंस

अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिला। दरअसल लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले के दौरान भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी मौजूद थे। इस दौरान लखनऊ टीम का एंथम सांग "खेले सुपरजाइंट्स लखनऊवा" प्ले किया गया, इस पर खेसारी लाल यादव ने डांस शुरू कर दिया । इसके बाद तो दर्शक भी जमकर नाचे। वहीं मैदान पर मौजूद प्लेयर भी इस सांग पर एंजॉय करते दिखे। कुछ लोगों ने इसकी क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है।

 

 

हार्दिक पांड्या ने एंजॉय किया भोजपुरी सांग

मैच के दौरान जब यह सांग प्ले किया गया तो गुजरात टाइटंस के कैप्टन हार्दिक पांड्या भी मुस्कराते हुए नज़र आए। हार्दिक ने ना केवल सांग को एंजॉय किया बल्कि जब उनसे भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह एक्टर से बहुत ज्यादा तो परिचित नहीं हैं, लेकिन उन्होंने सिंगर खेसारी लाल यादव को गाने उन्होंने सुने हैं। इस दौरान पांड्या ने खेसारी के सुपरहिट गाना ठीक है का के बारे में भी होस्ट से बात की है।

 

खेसारी लाल यादव ने जताई खुशी

वहीं स्टेडियम में मैच के दौरान खेसारी लाल यादव से उनका पसंदीदा क्रिकेट प्लेयर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा हर टीम का खिलाड़ी उनका फेवरेट हैं। खेसारी ने ये भी कहा कि उन्हें यहां परफॉर्म करके बहुत अच्छा लग रहा है।

 

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

High Slit Thigh ड्रेस में अक्षरा सिंह का जलवा, बेडरूम से दिए दनादन पोज
डिजाइनर साड़ी में Akshara Singh ने दिए दनादन पोज, वायरल हुआ लुक