खेसारी लाल यादव ने लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम का एंथम सांग 'खेले सुपरजाएंट्स लखनऊवा' ( Khele Supergiants Lucknowa) सांग में अपनी आवाज़ दी है। लखनऊ सुपरजाएंट्स बीते दो साल से अपने एंथम सांग का इंतज़ार कर रही थी ।
एंटरटेनमेंट डेस्क । इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2023 ) जैसे- जैसे आगे बढ़ रहा है । इसकी पॉप्युलैरिटी बढ़ती जा रही है। इसमें एंटरटनेमेंट इंडस्ट्री की सेलेब्रिटी का पार्टीसिपेशन भी बढ़ता जा रहा है। बॉलीवुड के बाद अब इसमें भोजपुरी आर्टिस्ट भी अपना जौहर दिखा रहे हैं। आईपीएल में पहले ही भोजपुरी समेत 12 भाषाओं में कॉमेन्ट्री का प्रसारण किया जा रहा था। वहीं अब भोजपुरी लैंग्वेज में 'लखनऊ सुपरजाएंट्स' का एंथम सांग रिलीज होने के बाद इस भाषा की एक नई पहचान मिली है।
इन टीमों के सांग बेहद पसंद किए गए
इससे पहले चैन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings ) के 'विसल पोडू' (Whistle Podu ), मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians ) के एंथम सांग 'ये है मुंबई मेरी जान' ( ye hai mumbee meree jaan) और राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) के 'हल्ला बोल' ( Halla Bol ) सांग फैंस को पसंद आया है।
खेसारी ने गाया 'खेले सुपरजाएंट्स लखनऊवा' सांग
इसके बाद अब भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम का एंथम सांग 'खेले सुपरजाएंट्स लखनऊवा' ( Khele Supergiants Lucknowa) सांग में अपनी आवाज़ दी है। लखनऊ सुपरजाएंट्स बीते दो साल से अपने एंथम सांग का इंतज़ार कर रही थी । अब इसे खेसारी ने ठेठ भोजपुरिया अंदाज़ में गाकर फैंस को खुश कर दिया है। बता दें कि लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम का ऐलान अब से दो साल पहले 2021 में किया गया था ।
देंखें लखनऊ टीम का एंथम सांग -
खेसारी लाल यादव क्रिकेटर वाला अंदाज़
खेसारी लाल यादव का म्यूजिक वीडियो 'खेले सुपरजाएंट्स लखनऊवा' सारेगामा भोजपुरी के यूट्यब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसमें खेसारी लाल यादव ठेठ भोजपुरिया अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। खेसारी लुंगी, गमछा पहने बैटिंग करते दिखाई दिए । इस सांग में एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी, नेहा सिंह, खुशी, तान्या भी खेसारी लाल यादव के साथ क्रिकेट के रंग में रंगी नज़र आ रही हैं।