कियारा आडवाणी ने एयरपोर्ट के फर्श से उठाई ऐसी चीज, एक्ट्रेस ने पैपराज़ी की भी नहीं मानी बात

Published : Apr 20, 2023, 06:29 PM ISTUpdated : Apr 20, 2023, 07:01 PM IST
Kiara Advani

सार

कियारा आडवाणी जब एयरपोर्ट से बाहर आ रही थी। इस दौरान एक्ट्रेस को कैप्चर करते समय एक कैमरामैन का एक्युपमेंट गिर गया । कियारा आडवाणी की निगाह इस पर पड़ गई, उन्होंने इसे उठाकर पैपराजी को सौंप दिया ।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kiara Advani picked up the camera equipment from the floor । कियारा आडवाणी को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की पत्नी कियारा आडवाणी ब्लैक टॉप और मैचिंग पैंट पहने हुए दिखाई दे रहीं हैं । कियारा आडवाणी के इस स्टनिंग अंदाज़ को फैंस ने बहुत पसंद किया है। वहीं इस दौरान उनकी काइंडनेस ने पैपराजी के साथ फैंस का भी दिल जीत लिया है ।

कियारा आडवाणी जब एयरपोर्ट से बाहर आ रही थी। इस दौरान एक्ट्रेस को कैप्चर करते समय एक कैमरामैन का एक्युपमेंट गिर गया । कियारा आडवाणी की निगाह इस पर पड़ गई, उन्होंने इसे उठाने की कोशिश की, हालांकि कैमरामेन ने इसके उन्हें मना कर दिया । कियारा पहले तो आगे निकल आईं, फिर पता नहीं क्या सोचकर वे वापस गईं और कियारा ने फर्श पर गिरा हुआ कैमरा का एक्युपमेंट उठाकर उसे पैपराजी को सौंप दिया । पैप्स ने उन्हें थैंक्स कहा, इसके बाद वे तेज़ कदमों के साथ आगे बढ़ गईं।

 अपडेट जारी है..

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री