अक्षरा सिंह के दीवाने हुए मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी, बोले- उनके साथ जरूर काम करना चाहूंगा

Published : Apr 18, 2023, 10:49 PM IST
Mithun Chakraborty Son

सार

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा अक्षरा सिंह के फैन्स हैं और उन्होंने उनके साथ फिल्म करने की इच्छा जाहिर की है। नमाशी का कहना है कि वे भोजपुरी सिनेमा की फिल्मों में काम करना चाहते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती भोजपुरी की खूबसूरत अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ फिल्म करना चाहते हैं। नमाशी चक्रवर्ती अक्षरा के बड़े फैन भी हैं और उनके साथ हिंदी और भोजपुरी में फिल्में करने के ख्वाहिशमंद हैं, जो उन्होंने खुद ही कैमरे पर आ कर कहा। नमाशी चक्रवर्ती ने ये बातें पटना में कही, जब वे अपनी फिल्म 'बैड बॉय' के प्रमोशन को आए थे। तब नमाशी ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया और कहा कि वे अक्षरा सिंह के साथ हिंदी और भोजपुरी में फिल्म बनाना चाहते हैं।

नमाशी कर रहे करियर का आगाज़

नमाशी चक्रवर्ती बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म से 'बैड बॉय' से अपने फिल्मी करियर का आगाज कर रहे हैं। वे फिल्म की अभिनेत्री अमरीन के साथ मिलकर देश भर में अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में वे पटना में थे, जब उनसे पत्रकरों ने पूछा कि क्या वे भोजपुरी में फिल्म करना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में नमाशी चक्रवर्ती ने बेबाकी से कहा कि बिल्कुल करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं अक्षरा सिंह का फैन हूं। मैं उनका बड़ा फैन हूं। उनके साथ बिल्कुल काम करना चाहूंगा।

यूपी-बिहार में मिथुन की दीवानगी

मालूम हो कि नमाशी चक्रवर्ती के पिता मिथुन चक्रवर्ती की फिल्मों को बिहार और यूपी में खूब पसंद किया गया है। अब उनके बेटे फिल्मी पर्दे पर डेब्यू कर रहे हैं। वे अपनी फिल्म के प्रमोशन को आए थे । यहां उन्होंने सुपर हॉट अभिनेत्री अक्षरा सिंह के प्रति अपनी दीवानगी का इजहार किया और उनके साथ फिल्म बनाने के इच्छा जाहिर कर दी। जिसके बाद अब फिल्मी गलियारे में ये चर्चा जोरों पर है कि क्या अक्षरा सिंह, मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती के साथ फिल्म करेंगी। इस सवाल का जवाब भविष्य का गर्भ में हैं। लेकिन अभी इतना तय है कि बॉलीवुड की नई जनरेशन के बीच भी अक्षरा सिंह की लोकप्रियता खूब है।

और पढ़ें…

क्या वाकई बंद होगा 'द कपिल शर्मा शो', खुद कपिल शर्मा ने किया यह खुलासा

गर्लफ्रेंड टीना थडानी से हुआ हनी सिंह का ब्रेकअप, सालभर साथ निभाने के बाद अलग हुए रास्ते

राघव चड्ढा संग अफेयर की ख़बरों पर परिणीति चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी? जानिए आखिर क्या कह गईं

पहली शादी के वक्त नाबालिग थीं माही गिल, डायरेक्टर ने की थी अश्लील मांग

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री