काजल राघवानी भोजपुरी फिल्म 'एक दिन की सास' शूटिंग के दौरान हुईं घायल, सिर पर आई गंभीर चोट

Published : Apr 18, 2023, 01:56 PM ISTUpdated : Apr 18, 2023, 02:01 PM IST
Kajal Raghavani

सार

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी  फिल्म 'एक दिन की सास' की शूटिंग  के सेट पर घायल हो गईं हैं। एक्ट्रेस के सिर पर चोटें आई हैं। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुद की तस्वीरें शेयर की हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kajal Raghavani injured during the shooting । भोजपुरी फिल्म 'एक दिन की सास' की शूटिंग कर रहीं काजल राघवानी सेट पर घायल हो गईं हैं। एक्ट्रेस के सिर पर चोटें आई हैं। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुद की तस्वीरें शेयर की हैं। जहां उनके सिर पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें उनके घर की लग रही हैं, दरअसल भोजपुरी एक्ट्रेस ने नाइटसूट में ये पिक्स क्लिक की हैं। काजल राघवानी काफी गंभीर मुद्रा में नज़र आ रही हैं। सिर की चोट का दर्द उनके चेहरे पर भी दिखाई दिया ।

यूपी की खूबसूरत लोकेशन पर शूट हुई फिल्म

शूटिंग उत्तर प्रदेश की खूबसूरत जगहों पर हुई है। फिल्म में वह जय यादव के साथ नजर आएंगे और एक हाउस वाइफ का किरदार निभा रही हैं । 'एक दिन की सास' का डायरेक्शन मंजुल ठाकुर कर रहे हैं जो फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। 

काजल राघवानी  ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें 

काजल राधवानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पिक्स शेयर करके खुद के घायल होने की जानकारी शेयर की है। इसमें उन्होंने फैंस से चिंता नहीं करने की बात कही है। वहीं उन्होंने जल्द मिलने का वादा किया है। 

काजल राघवानी का वर्क फ्रंट

'एक दिन की सास' के अलावा, काजल राघवानी की टाइम लाइन में 'सलामी', 'लक्ष्मी बिटिया', 'इश्क', 'मेरे पति की शादी है', 'होते होते प्यार हो गया', 'प्रजातंत्र', 'दंड नायक', 'पड़ोसन', 'तू मेरी मोहब्बत है', 'अमानत', 'प्रजातंत्र', 'देवरानी जेठानी' और 'मुझे कुछ कहना है' जैसी कई फिल्में हैं। ।

 

पवन सिंह के साथ वीडियो क्लिप हुई वायरल

काजल राघवानी भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसस में शुमार की जाती हैं। हाल ही में भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह के साथ भी उन्होंने एक वीडियो क्लिप शेयर की थी। इसमें दोनों की ज़बरदस्त कैमेस्ट्री दिखाई दे रही है। इस पर फैंस ने जमकर कॉमेन्ट भी किए हैं।

 

ये भी पढ़ें- 

आम्रपाली दुबे ने मारा हेलीकॉप्टर शॉट, निरहुआ के साथ की आईपीएल कॉमेंट्री, फैंस ने कहा- आपकी वजह से मिस हो गया विकेट

भोजपुरी कॉमेंट्री सुनकर विराट कोहली का गजब रिएक्शन, रवि किशन के इन शब्दों पर नहीं रोक पाए हंसी

माही श्रीवास्तव ने 'कमरिया' हिलाकर फैंस को किया क्रेजी, नेहा राज के सांग ने उड़ाया गर्दा

 

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री