भोजपुरी कॉमेंट्री सुनकर विराट कोहली का गजब रिएक्शन, रवि किशन के इन शब्दों पर नहीं रोक पाए हंसी

हाल ही में विराट कोहली का वीडियो ट्विटर पर जमकर शेयर किया जा रहा है। इसमें आरसीबी टीम मेंबर विराट कोहली पंजाबी के साथ भोजपुरी कॉमेंट्री को मोबाइल पर सुनते हुए अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे है।

Rupesh Sahu | Published : Apr 16, 2023 10:15 AM IST / Updated: Apr 16 2023, 03:55 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bhojpuri Punjabi Commentary IPL 2023, Virat Kohli Reaction । आईपीएल 2023 के 16वें सीज़न का रोमांच बढ़ता जा रहा है । इस सीजन में गुजरात टायटंस जैसी नई टीमें भी कमाल कर रही हैं । इस सीज़न में अब तक कुल 21 मैच खेले जा चुके है, मुंबई इंडियंस और दिल्ली के बीच आखिरी ओवरों में रोमांच शिखर पर पहुंच गया था। वहीं इन मैचों की 12 भाषाओं में कॉमेन्ट्री की जा रही है । दर्शकों को  सबसे ज्यादा आनंद भोजपुरी और पंजाबी कॉमेंट्री में आ रहा है।

भोजपुरी कॉमेंट्री सुनी तो नहीं रुकी हंसी

हाल ही में विराट कोहली का वीडियो ट्विटर पर जमकर शेयर किया जा रहा है। इसमें आरसीबी टीम मेंबर विराट कोहली पंजाबी के साथ भोजपुरी कॉमेंट्री को मोबाइल पर सुनते हुए अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं । विराट कोहली का ये वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्विटर पर शेयर किया गया था। हालांकि अब इस क्लिप को डिलीट कर दिया गया है। वहीं इस क्लिप की कुछ पिक्स इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।      

कोहली ने रिपीट किए भोजपुरी शब्द

आरसीबी टीम के स्टार बैट्समैन विराट कोहली की एक क्लिप तेजी से वायरल हो रही है, इसमें वो ग्रीन जर्सी पहने हुए हैं। इस क्लिप में विराट कोहली भोजपुरी के साथ पंजाबी कमेंट्री सुनकर इसका आनंद ले रहे हैं। इस दौरान विराट दोनों भाषाओं की कॉमेंट्री के कुछ शब्दों को रिपीट भी कर रहे हैं।

ये तीन शब्दों पर दिखा गजब रिएक्शन

बता दें कि मौजूदा सीज़न में रवि किशन भोजपुरी कॉमेंट्री कर रहे हैं। रवि किशन के ‘लपेट लिहिस’, 'धमाका हुई गवा' और 'मुंह फोड़बा का' जैसे शब्दों को सुनकर कोहली अपनी हंसी ही नहीं रोक पाए। इसके बाद वो ये भी कहते सुने गए कि यदि आपको ये भाषा थोड़ी भी समझ आए तो यह बेहद मजेदार है।

 

 

ये भी पढ़ें- 

माही श्रीवास्तव ने 'कमरिया' हिलाकर फैंस को किया क्रेजी, नेहा राज के सांग ने उड़ाया गर्दा

भोजपुरी एक्ट्रेस ने उर्फी जावेद के फैशन स्टाइल पर दिया बड़ा बयान, वेस्टर्न कल्चर पर बताया अपना नज़रिया

Read more Articles on
Share this article
click me!