भोजपुरी एक्ट्रेस ने उर्फी जावेद के फैशन स्टाइल पर दिया बड़ा बयान, वेस्टर्न कल्चर पर बताया अपना नज़रिया

Published : Apr 15, 2023, 07:22 PM ISTUpdated : Apr 15, 2023, 07:30 PM IST
Pakhi Hegde

सार

उर्फी जावेद के फैशन सेंस की जमकर तारीफ की है । एक्ट्रेस ने कहा कि जब लोग कुछ चीजों की, फैशन स्टाइल की डिमांड करते हैं तो एक्टर्स को उन्हें जरुर अप्लाई और सप्लाई करनी चाहिए ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Pakhi Hegde gave a statement on Urfi Javed fashion style । भोजपुरी सिनेमा की सबसे पॉप्युलर एक्ट्रेस में पाखी हेगड़े का नाम शुमार किया जाता है । उन्होंने ने कई टेलीविज़न शो में एक्टिंग का जौहर दिखाया है। पाखी ने बीते कुछ वर्षों में दर्शकों के बड़े ग्रुप में अपनी जगह बनाई है। उनकी इस समय एक बड़ी फैन फॉलोइंग मौजूद है।

उर्फी जावेद के फैशन सेंस की जमकर तारीफ

हाल ही में एक इंटरव्यू में पाखी ने उर्फी जावेद के फैशन सेंस की जमकर तारीफ की है । एक्ट्रेस ने कहा कि जब लोग कुछ चीजों की, फैशन स्टाइल की डिमांड करते हैं तो एक्टर्स को उन्हें जरुर अप्लाई और सप्लाई करनी चाहिए । पाखी ने आगे कहा कि अगर लोग उर्फी को पसंद करते हैं तो हमें भी उन्हें पसंद करना चाहिए।

वहीं करें जो हम चाहते हैं

वेस्टर्न कल्चर के बारे में पाखी हेगड़े ने कहा कि ये संस्कृति को हम अडॉप्ट कर चुके हैं। आगे अब ये हम पर डिपेंड करता है कि हम अपनी लिमिट्स कैसे तय करें । पाखी ने बताया कि यह सब इस बात पर डिपेंड करता है कि हमारा नजरिया क्या है। हेगड़े का मानना ​​है कि हर किसी की अपनी आज़ादी है, उन्हें वह करना चाहिए जो वे महसूस करते हैं। बस किसी को नुकसान और चोट न पहुंचाएं ।

पाखी हेगड़े की आखिरी रिलीज़

वर्कफ्रंट की बात करें तो पाखी हेगड़े आखिरी बार भोजपुरी फिल्म 'प्यारी दादी मां' में नजर आई थीं। यह श्याम माहेश्वरी ने डायरेक्ट किया है। इसे संदीप सिंह, राजेश चौहान, अंजलि चौहान और ज्योति प्रेमी ने प्रोड्यूस किया है । इसका म्यूजिक धनंजय मिश्रा ने तैयार किया है, धनंजय अब इस दुनिया में नहीं हैं, ये फिल्म उनकी आखिरी रिलीज़ होगी ।

ये भी पढ़ें-  

उर्फी जावेद के बाद, एक्ट्रेस मेघा शाह ने पहनी ब्रेस्ट पेंट की हुई टी-शर्ट, देखें बिंदास लुक की 10 तस्वीरें

सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' से टक्कर लेगा ये एक्टर, ईद पर रिलीज होगी 'इश्क'

 

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री