सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' से टक्कर लेगा ये एक्टर, ईद पर रिलीज होगी 'इश्क'

भोजपुरी एक्टर प्रदीप पांडे चिंटू ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपकमिंग फिल्म 'इश्क' का पोस्टर शेयर किया । एक्शन-रोमांटिक ड्रामा मूवी में बेस्ट एक्टर अवार्ड विनर प्रदीप पांडे चिंटू के साथ काजल राघवानी भी नजर आएंगे ।

Rupesh Sahu | Published : Apr 15, 2023 11:02 AM IST / Updated: Apr 15 2023, 04:34 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ भोजपुरी फिल्म भी ईद पर रिलीज़ होगी । भोजपुरी एक्टर प्रदीप पांडे चिंटू ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपकमिंग फिल्म 'इश्क' का पोस्टर शेयर किया । एक्शन-रोमांटिक ड्रामा मूवी में बेस्ट एक्टर अवार्ड विनर प्रदीप पांडे चिंटू के साथ काजल राघवानी भी नजर आएंगे ।

पोस्टर देखकर फैंस इसे एक्शन फिल्म बता रहे हैं। इसमें एक्टर को घायल कंडीशन में देखा गया है, वहीं काजल राघवानी को मुस्लिम पोशाक पहने देखा जा सकता है। 'इश्क' का डायरेक्शन राजकुमार आर. पांडे ने किया है । वहीं उन्होंने ही इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इसमें विक्रांत सिंह और शुभी शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Latest Videos

21 अप्रैल को रिलीज़ हुई थी इश्क

पोस्टर शेयर करते हुए, उन्होंने रिलीज की तारीख का ऐलान किया है । चिंटू ने इसमें कैप्शन दिया, ""इश्क" 21 अप्रैल को ईद के मुबारक मौके पर पूरे भारत में ग्रैंड रिलीज होगी । ये ईद इश्क वाली। आप सभी को प्यार।"

 

 

 

उनकी इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर रिएक्ट भी किया है। फैंस ने उन्हें जमकर कॉम्लीमेंट दिए हैं।

प्रदीप पांडेय चिंटू का वर्कफ्रंट

इश्क के अलावा प्रदीप की अपकमिंग लिस्ट में क'पड़ोसन', 'विवाह 3', 'होते होते प्यार हो गया', 'बेटा भाग्य से, बेटी सौभाग्य से', 'दिल सच्चा चेहरा' झूठा' और 'मुझे कुछ कहना है' शामिल हैं। इसमें वे श्वेता महरा और काजल राघवानी के साथ नज़र आएंगे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन