बी-प्राक के नए गाने में नजर आएंगी भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, पहले पंजाबी गाने को लेकर हुईं एक्साइटेड

Published : Apr 15, 2023, 01:07 PM IST
Akshara Singh B Praak Song

सार

अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने नए गाने से जुड़ी अपडेट साझा की है। 'आंखें मीच के' बोल वाले इस गाने को आवाज़ बी-प्राक ने दी है और अक्षरा सिंह इस गाने के जरिए पहली बार पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय सिंगर और एक्टर अक्षरा सिंह (Akshra Singh) नित नए कीर्तिमान स्थापित कर भोजपुरी और बिहार का मान बढ़ा रही हैं। इसी क्रम में अक्षरा सिंह और बी प्राक के कोलैबोरेशन से एक नया हिंदी पंजाबी मिक्स गाना रिलीज होने वाला है। गाना है 'आंखें मीच के', जिसमें बी प्राक ने संगीत दिया। गीतकार जानी हैं और अखिल सचदेवा के साथ अक्षरा ने इस गाने को गाया है। अक्षरा सिंह का यह गाना 20 अप्रैल को रिलीज होने वाला है, जिसको लेकर चर्चाओं का दौर अभी से गर्म है।

अक्षरा ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

गाने को लेकर अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जानकारी साझा की है। उन्होंने इस गाने का एक टीजर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "आंखें मीच के" विल हिट यू राइट इन द फील्स।" अक्षरा की पोस्ट देखने के बाद उनके फैन्स गाने को लेकर अपना एक्साइटमेंट साझा कर रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, “सुपर एक्साइटेड।” एक अन्य यूजर का कमेंट है, “बी-प्राक का भला हो, जो उन्होंने मेरी दीदू की काबिलियत समझी।” एक यूजर ने लिखा है, “मैं इसी का इंतजार कर रहा था।”

 

 

अक्षरा का पहला पंजाबी-हिंदी मिक्स गाना

अक्षरा का यह पहला पंजाबी-हिंदी गाना है, जिसको लेकर वे खुद भी एक्साइटेड हैं। यह अक्षरा सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट से भी पता चलता है। अक्षरा के साथ-साथ इस गाने का इंतजार उनके फैंस का भी है। क्रिटिक्स कहते हैं कि इस गाने के बाद अक्षरा का कद बॉलीवुड में भी और बढ़ेगा।

भोजपुरी फैन्स को भी पसंद आएगा गाना

अक्षरा इस गाने मैं बी प्राक के साथ कोलैबोरेशन को बेहद खास मानती हैं। अक्षरा की मानें तो यह गाना हिंदी-पंजाबी के साथ-साथ भोजपुरी लोगों को भी बेहद पसंद आने वाला है। बकौल अक्षरा, "बी प्राक बॉलीवुड में एक बड़ा नाम है, जिसके साथ काम करने का अनुभव भी बेहतरीन रहा।" अक्षरा ने कहा, "मैं काम के प्रति हमेशा सजग और समर्पित रही हूं। बी प्राक और अखिल के साथ काम करना मेरे लिए किसी एडवेंचर से कम नहीं था। हम सब ने मिलकर एक बेहतरीन गाना बनाया है। उम्मीद करती हूं आपका प्यार और आशीर्वाद मेरे इस गाने को भी मिले और इस गाने को आप सब मिलकर बहुत बड़ा बनाएं।"

और पढ़ें…

अस्पताल में भर्ती हुआ साउथ का दिग्गज एक्टर, तीसरी बार लड़ रहा कोरोना से जंग

फ्लॉप रणवीर सिंह हुए 600 करोड़ बजट वाली इस फिल्म से बाहर, साउथ के सुपरस्टार की एंट्री तय!

पर्दे पर तहलका मचाने आ रही साउथ की मेगा बजट फिल्म, फर्स्ट लुक देख क्रेजी हुए सुपरस्टार के फैन्स

10 दिन में माता-पिता को खोया, बेटा भी नहीं रहता साथ, 'बच्चन पांडे' के एक्टर का छलका दर्द

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री