सार

हाल ही में ऐसा कहा जा रहा था कि रणवीर सिंह ने अपकमिंग फिल्म 'द इमोर्टल अश्वथामा' में विक्की कौशल को रिप्लेस कर दिया है। हालांकि, ताजा चर्चा यह है कि साउथ इंडियन सिनेमा के दो सुपरस्टार्स में से किसी एक को इस फिल्म में लीड रोल मिल सकता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। एक ओर उनकी फ़िल्में लगातार फ्लॉप रही हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके हाथ आते-आते नई फ़िल्में भी निकल जा रही हैं। ताजा मामला है फिल्म 'द इमोर्टल अश्वथामा' (The Immortal Ashwatthama) का, जिसे लेकर चर्चा थी कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के आउट होते ही इस फिल्म में रणवीर सिंह की एंट्री हो सकती है। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर इस फिल्म से बाहर हो गए हैं। खबर यह है कि फिल्म के लिए अब साउथ के दो सुपरस्टार्स के नाम पर चर्चा चल रही है। जूनियर एनटीआर (Jr NTR)और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)। माना जा रहा है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो दोनों में से किसी एक एक्टर को इस फिल्म के लिए फाइनल किया जा सकता है।

विक्की कौशल के बाहर होते ही बिगड़ा मामला

इसी साल जनवरी में में ऐसी चर्चा शुरू हुई थी कि विक्की कौशल 'द इमोर्टल अश्वथामा' से बाहर हो गए हैं। इसके बाद इस प्रोजेक्ट से जियो स्टूडियो जुड़ा और फिर खबर आई कि प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला ने इस फिल्म से अपने कदम खींच लिए हैं और यह ठंडे बस्ते में चली गई है। लेकिन जियो स्टूडियो ने इस बिग बजट फिल्म को आगे बढ़ाने का फैसला लिया। कहा जा रहा है कि फिल्म का निर्माण लगभग 600 करोड़ रुपए के बजट में किया जाएगा।

डायरेक्टर और स्टूडियो के बीच टकराव

इसके बाद टकराव डायरेक्टर आदित्य धर और जियो स्टूडियो के बीच आया। फिल्म के लीड एक्टर को लेकर दोनों के अलग-अलग मत थे। आदित्य जहां फिल्म में विक्की कौशल को लेने के मूड में थे तो वहीं जियो स्टूडियो इस बात से कन्विंस नहीं था। क्योंकि उन्हें इस बात पर भरोसा नहीं था कि विक्की को फिल्म में लेने से यह बड़े बजट की फिल्म पर्याप्त मुनाफ़ा कमा पाएगी या नहीं। इसके बाद हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि रणवीर सिंह को 'द इमोर्टल अश्वथामा' के लिए कास्ट कर लिया गया है, लेकिन ताजा रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रणवीर फिल्म से बाहर हो गए हैं।

रणवीर की पिछली तीन फ़िल्में फ्लॉप

बता दें कि रणवीर सिंह की पिछली तीन फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हुई हैं। उनकी '83' और 'जयेशभाई जोरदार' फ्लॉप रहीं तो वहीं 'सर्कस' बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही। उनकी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' है, जो इसी साल रिलीज होनी है।

और पढ़ें…

पर्दे पर तहलका मचाने आ रही साउथ की मेगा बजट फिल्म, फर्स्ट लुक देख क्रेजी हुए सुपरस्टार के फैन्स

10 दिन में माता-पिता को खोया, बेटा भी नहीं रहता साथ, 'बच्चन पांडे' के एक्टर का छलका दर्द

जब सिगरेट पीते पकड़े गए थे 'रामायण' के एक्टर अरुण गोविल, भड़के शख्स ने दी थीं गालियां

इब्राहिम अली खान को लेकर श्वेता तिवारी की बेटी ने कह डाली दिल की बात