माही श्रीवास्तव ने 'कमरिया' हिलाकर फैंस को किया क्रेजी, नेहा राज के सांग ने उड़ाया गर्दा

Published : Apr 16, 2023, 02:01 PM ISTUpdated : Apr 16, 2023, 02:09 PM IST
Mahi Srivastava

सार

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ( Worldwide Records Bhojpuri ) पर नेहा राज और माही श्रीवास्तव का न्यू सांग 'कमरिया' रिलीज हो गया है। इस सांग में माही अपने को- डांसर के साथ एक हरे भरे खेत में डांस मूव्स दिखाते हुए नज़र आ रही हैं ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Mahi Srivastava made fans crazy by rocking Kamariya : भोजपुरी इंडस्ट्री की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने बेहतरीन डांस मूव्स की वजह से दर्शकों के दिल में जगह बना चुकी हैं। माही की अदाएं बेहद कातिलाना हैं। एक्ट्रेस को अभी भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। बावजूद इसके उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग तैयार हो गई है ।

कमरिया सांग में बेहतरीन डांस मूव्स के साथ दिखाए हॉट एक्सप्रेशन

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ( Worldwide Records Bhojpuri ) पर नेहा राज और माही श्रीवास्तव का न्यू सांग 'कमरिया' रिलीज हो गया है। इस सांग में माही अपने को- डांसर के साथ एक हरे भरे खेत में डांस मूव्स दिखाते हुए नज़र आ रही हैं । एक्ट्रेस ने कलरफुल लहंगा चोली पहने हुए हैं। इसमें वे बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। डांस के साथ उनके गजब के एक्सप्रेशन दर्शकों को दीवाना बना रहे हैं।

 

एक्ट्रेस माही की सिंगर नेहा राज के शानदार कैमेस्ट्री

माही अपने नए गानों से लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं । एक्ट्रेस माही की सिंगर नेहा राज के साथ बेहतरीन कैमेस्ट्री है । दोनों की जोड़ी दर्शकों की फेवरेट है, वे सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा देते हैं । इस जोड़ी के ज्यादातर म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो जाते हैं ।

सोशल मीडिया सेंसेशन बनी माही श्रीवास्तव

माही नेचुरल डांसर वे म्यूजिक के रिद्म पर अपने डांस मूव्स दिखाते हुए हुस्न का जलवा भी दिखाती हैं । वे अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। एक्ट्रेस की पहचान हिट नंबर देने के तौर पर बन चुकी है। बीते कुछ समय से तकरीबन हर चार्ट बस्टर में माही के गाने जरुर शामिल रहते हैं।

कमरिया सांग की स्टार कास्ट

कमरिया सांग पर माही श्रीवास्तव ने डांस परफॉर्म किया है। स्वर नेहा राज का है, वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने हाल ही में इस सांग को रिलीज़ किया गया है । तकरीबन चार दिन में इस सांग को साढ़े पांच लाख लोगों ने देखा है। इसे हज़ारों लोगों ने लाइक किया है । इस सांग को पिंकू बाबा ने लिखा है। म्यूजिक विनय विनायक ने तैयार किया है। इसे रत्नाकर कुमार ने प्रोड्यूस किया है। इसका डायरेक्शन भोजपुरिया ने किया है।

 

 

 

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री