आम्रपाली दुबे ने मारा हेलीकॉप्टर शॉट, निरहुआ के साथ की आईपीएल कॉमेंट्री, फैंस ने कहा- आपकी वजह से मिस हो गया विकेट

Published : Apr 17, 2023, 02:24 PM ISTUpdated : Apr 17, 2023, 02:29 PM IST
Amrapali Dubey

सार

इंडस्ट्री की सबसे फेमस जोड़ी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ को कॉमेंट्री (Amrapali Dubey, Nirahua ) करते हुए देखा गया था । वहीं भोजपुरिया दर्शकों के बीच इस कॉमेन्ट्री की क्लिप खूब शेयर की जा रही है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Amrapali Dubey hit helicopter shot commentary of IPL with Nirhua : IPL का 16 वां सीजन का रोमांच हर दिन बढ़ता चला रहा है । इस बार आईपीएल में 12 लैंग्वेज में कॉमेंट्री की जा रही है । दर्शक रीजनल भाषा में इस कॉमेंट्री का लुत्फ उठा रहे हैं। भोजपुरी भाषा में की जा रही क्रिकेट कॉमेन्ट्री ( Bhojpuri IPL Commentary) की वजह से आईपीएल के दर्शकों में ज़बरदस्त इजाफा हुआ है। भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन के द्वारा भोजपुरिया भाषा में क्रिकेट कॉमेन्ट्री को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी पसंद कर चुके हैं । 

निरहुआ, आम्रपाली दुबे ने की कॉमेन्ट्री

वहीं अब आईपीएल में आंखों देखा हाल बताने के लिए दूसरे स्टार भी आ रहे हैं। बीते दिनों इंडस्ट्री की सबसे फेमस जोड़ी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ  निरहुआ को कॉमेंट्री (Amrapali Dubey, Nirahua ) करते हुए देखा गया था ।  भोजपुरिया दर्शकों के बीच इस कॉमेन्ट्री की क्लिप खूब शेयर की जा रही हैैं। वहीं इस पर फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

आम्रपाली दुबे ने शेयर किए दो वीडियो

दरअसल एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम पर आईपीएल से जुड़े दो पोस्ट शेयर किए हैं, इसमें वह बीजेपी सांसद और एक्टर दिनेश लाल निरहुआ के साथ कॉमेंट्री बॉक्स में माइक थामे नजर आ रही हैं। इसके साथ ही इस क्लिप में वह बैट पकड़कर शॉट मारती दिख रही हैं। इसे देखकर फैंस लगातार कॉमेन्ट कर रहे है। एक यूजर्स ने लिखा आईपीएल मैच में कमेंट्री करते हुए देखकर बहुत गर्व महसूस किया, हालांकि आपको देखने- सुनने के चक्कर में कई शॉट और विकेट मिस हो गए।

 

 

वहीं एक और क्लिप में आम्रपाली दुबे हेलीकॉप्टर शॉट मारते दिख रही हैं । वहीं अपने साथी को ये शॉट मारने का तरीका भी सिखा रही हैं।

 

 

ये भी पढ़ें - 

भोजपुरी कॉमेंट्री सुनकर विराट कोहली का गजब रिएक्शन, रवि किशन के इन शब्दों पर नहीं रोक पाए हंसी

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री