बहन की शादी के पहले भोजपुरी सिंगर के घर बड़ी वारदात, यूपी पुलिस ने शुरु की जांच

Published : Apr 25, 2023, 08:10 PM ISTUpdated : Apr 25, 2023, 08:11 PM IST
Bhojpuri singer Kanhaiya house

सार

यूपी पुलिस की दी गई जानकारी के मुताबिक सिंगर कन्हैया के परिजन खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरे में सोने चले गए थे । चोर छत के रास्ते घर में घुसे और एक कमरे का ताला तोड़कर लाखोंं के जेवरात लेकर फरार हो गए। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Theft at Bhojpuri singer Kanhaiya's house । मऊ जिले के मुंगेसर गांव में रविवार रात चोरों ने एक भोजपुरी सिंगर कन्हैया (Bhojpuri singer Kanhaiya ) के घर पर धावा बोल दिया । चोर सिंगर के घर से 70 हजार नकद समेत लाखों रुपए कीमत के गोल्ड ज्वेलरी लेकर फरार हो गए हैं। घटना के समय परिजन सो रहे थे। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है।

भोजपुरी सिंगर कन्हैया की बहन की शादी के लिए रखे ज़ेवर चोरी

कन्हैया भोजपुरी सिंगर हैं, वे वाराणसी के एक लोकगीत समूह से भी जुड़े हुए हैं। कन्हैया के पिता ने कहा कि उनकी बेटी की शादी मई में होनी है। इसके लिए फैमिली ने सोने-चांदी के गहने और दूसरे मंहगे आयटम खरीदकर रखे थे।

कमरा, आलमारी का ताला तोड़कर हुई चोरी

यूपी पुलिस की दी गई जानकारी के मुताबिक सिंगर के परिजन खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरे में सोने चले गए थे । चोर छत के रास्ते घर में घुसे और एक कमरे का ताला तोड़ दिया। अगली सुबह परिजनों को बंद कमरे का ताला टूटा मिला। आलमारी का भी ताला टूटा हुआ था। इसमें रखी महंगी ज्वेलरी और नगदी गायब थी। परिजन जब इस कमरे में गए तो उन्हें चोरी की जानकारी लगी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को इंफॉर्म किया ।

यूपी पुलिस ने शुरु की जांच

चोरी की सूचना मिलते ही घोसी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में घोसी कोतवाल अनिलचंद्र तिवारी की दी गई जानकारी मुताबिक पुलिस ने मौका मुआयना किया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

ये भी पढ़ें- 

शादी की पार्टी में निकिता भारद्वाज को देखते ही पवन सिंह ने की ये हरकत, 'पियर फराक वाली' सॉन्ग की देंखें 8 पिक्स

बॉलीवुड की फिल्मों से बेहतर है भोजपुरी की संघर्ष 2' का ट्रेलर, खेसारीलाल के एक्शन ने जीता दिल

 

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री