अरविंद अकेला कल्लू ने पूजा गांगुली के साथ की मनमानी, नए सॉन्ग 'तुत जस कमर' ने मचाई धूम

'तूत जस कमर' के म्यूजिक वीडियो में एक्टर अरविंद अकेला कल्लू अपनी को- एक्ट्रेस पूजा गांगुली के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने पूजा के साथ जमकर मस्ती की है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Arvind Akela Kallu,Pooja Ganguly new song Tut Jas Kamar । भोजपुरी सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू के एक नए सॉन्ग 'तूत जस कमर' ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। एक्टिंग के अलावा कल्लू को उनकी सिंगिंग स्किल के लिए भी जाना जाता है। उनके गाए कई गाने चार्टबस्टर में शुमार किए जाते हैं। रोमांटिक, पार्टी सॉन्ग, मैरिज सॉन्ग के अलावा अरविंद अकेला ने कई भक्ति एल्बमों में भी अपनी आवाज दी है।

पूजा गांगुली के साथ दिखी ज़बरदस्त कैमेस्ट्री

Latest Videos

'तूत जस कमर' के म्यूजिक वीडियो में एक्टर अरविंद अकेला कल्लू अपनी को- एक्ट्रेस पूजा गांगुली के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने पूजा के साथ जमकर मस्ती की है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। एक्ट्रेस की अदाओं ने भी दर्शकों को दीवाना बना दिया है।  यू टूयूब चैनल SRK MUSIC पर रिलीज़ हुए इस गाने को 24 घंटे से कम समय में 73 हज़ार लोगों ने देखा और लाइक किया है। 

बेहतरीन गाने ने दर्शकों को किया प्रभावित

'तूत जस कमर' गाने को यादव राज ने लिखा है। इसका संगीत मधुकर आनंद ने दिया है। गाने को शानदार तरीके से कोरियोग्राफ किया है। गाने को  प्रसून यादव ( Prasun Yadav) ने कोरियोग्राफ किया है।  दोनों के डांस स्टेप के साथ सेंसुअस और प्रेम, स्नेह से भरी अदाएं दर्शकों को गुदगुदा रही हैं।

'तूत जस कमर' का देखें वीडियो-  

 

कल्लू का वर्क फ्रंट

अरविंद अकेला कल्लू की लिस्ट में 'शादी बाय चांस', 'शादी मुबारक', 'कल्लू की दुल्हनिया', 'आन बन शान', 'शादी मुबारक' और 'राम अब्राम' जैसी कई भोजपुरी फिल्में हैं ।

अरविंद अकेला कल्लू बड़ी फैन फॉलोइंग

अरविंद अकेला कल्लू और पूनम दुबे ने 'फरले बड़ा ओढ़नी' गाने में अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री से दर्शकों को प्रभावित किया है। कल्लू लगातार अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाते जा रहे हैं। यूट्यूब पर उनके गाने आते ही वायरल हो जाते हैं । तूत जस कमर गाना भी तेजी से वायरल हो रहा है। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी