
एंटरटेनमेंट डेस्क, Arvind Akela Kallu,Pooja Ganguly new song Tut Jas Kamar । भोजपुरी सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू के एक नए सॉन्ग 'तूत जस कमर' ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। एक्टिंग के अलावा कल्लू को उनकी सिंगिंग स्किल के लिए भी जाना जाता है। उनके गाए कई गाने चार्टबस्टर में शुमार किए जाते हैं। रोमांटिक, पार्टी सॉन्ग, मैरिज सॉन्ग के अलावा अरविंद अकेला ने कई भक्ति एल्बमों में भी अपनी आवाज दी है।
पूजा गांगुली के साथ दिखी ज़बरदस्त कैमेस्ट्री
'तूत जस कमर' के म्यूजिक वीडियो में एक्टर अरविंद अकेला कल्लू अपनी को- एक्ट्रेस पूजा गांगुली के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने पूजा के साथ जमकर मस्ती की है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। एक्ट्रेस की अदाओं ने भी दर्शकों को दीवाना बना दिया है। यू टूयूब चैनल SRK MUSIC पर रिलीज़ हुए इस गाने को 24 घंटे से कम समय में 73 हज़ार लोगों ने देखा और लाइक किया है।
बेहतरीन गाने ने दर्शकों को किया प्रभावित
'तूत जस कमर' गाने को यादव राज ने लिखा है। इसका संगीत मधुकर आनंद ने दिया है। गाने को शानदार तरीके से कोरियोग्राफ किया है। गाने को प्रसून यादव ( Prasun Yadav) ने कोरियोग्राफ किया है। दोनों के डांस स्टेप के साथ सेंसुअस और प्रेम, स्नेह से भरी अदाएं दर्शकों को गुदगुदा रही हैं।
'तूत जस कमर' का देखें वीडियो-
कल्लू का वर्क फ्रंट
अरविंद अकेला कल्लू की लिस्ट में 'शादी बाय चांस', 'शादी मुबारक', 'कल्लू की दुल्हनिया', 'आन बन शान', 'शादी मुबारक' और 'राम अब्राम' जैसी कई भोजपुरी फिल्में हैं ।
अरविंद अकेला कल्लू बड़ी फैन फॉलोइंग
अरविंद अकेला कल्लू और पूनम दुबे ने 'फरले बड़ा ओढ़नी' गाने में अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री से दर्शकों को प्रभावित किया है। कल्लू लगातार अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाते जा रहे हैं। यूट्यूब पर उनके गाने आते ही वायरल हो जाते हैं । तूत जस कमर गाना भी तेजी से वायरल हो रहा है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।