अक्षरा सिंह हुईं राहुल शर्मा के साथ इस कदर रोमांटिक ! खुल्लम खुल्ला कह दी ये बाद

Published : May 22, 2023, 01:27 PM ISTUpdated : May 22, 2023, 11:14 PM IST
Akshara Singh with Rahul Sharma

सार

“डार्लिंग” के ट्रेलर को रिलीज करने  के दौरान एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने कहा कि “डार्लिंग” जब इश्क करती है, तो कमाल और बेमिसाल करती है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी  और राहुल शर्मा की फिल्म में शानदार कैमेस्ट्री रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Rahul Sharma and Akshara Singh film "Darling" trailer release : "डार्लिंग जब इश्क करती है, तो कमाल और बेमिसाल करती है" । अक्षरा सिंह ने जैसे ही ये बात बोली तो फैंस एक्साइटेड हो गए। दरअसल 21 मई को बिहार की राजधानी पटना में भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने प्रोड्यूसर प्रदीप के शर्मा और डायरेक्टर रजनीश मिश्रा की फिल्म “डार्लिंग” का ट्रेलर रिलीज किया गया था। इस मौके पर फिल्म के क्रू मेंबर समेत एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी मौजूद थी ।

अक्षरा सिंह ने बताई यूथ की फिल्म

“डार्लिंग” के ट्रेलर को रिलीज करने के दौरान एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने कहा कि “डार्लिंग” जब इश्क करती है, तो कमाल और बेमिसाल करती है। उन्होंने कहा कि देश में, भोजपुरी इंडस्ट्री में हर साल कई फिल्में बनती हैं , लेकिन ज्यादातर मूवी में यूथ के लिए कुछ नहीं होता है, हम युवाओं को टारगेट नहीं कर पाते हैं । मैं अपनी लाइफ में आज जो भी हूं उसमें यूथ की बड़ी अहम जगह है। यह कॉलेज – स्कूल से आपकी हमारी स्टोरी है, जिसको हम रिलेट कर सकते हैं। ये एक बेहद डिफरेंट स्टोरी की अमेजिंग फिल्म है। एक लड़की जो अपना मुकाम हासिल करना चाहती है, मुझें उसका किरदार निभाने का मौका मिला है। मेरी, राहुल शर्मा के साथ शानदार कैमेस्ट्री रही है।

देखें “डार्लिंग” का ट्रेलर- 

 

भोजपुरी इंडस्ट्री में राहुल शर्मा का डेब्यू

बॉलीवुड एक्टर राहुल शर्मा डार्लिंग से भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। राहुल ने मूवी में अपनी को-स्टार अक्षरा सिंह जमकर तारीफ की और कहा कि उनके साथ स्क्रीन शेयर करके खुशी मिली। उन्होंने पूरी फिल्म के दौरान मुझे गाइड भी किया है । अब उनके साथ मेरी बेहतरीन फ्रेंडशिप है ।

ट्रेलर के रिलीज पर मौजूर रहे ये स्टार

पटना में रिलीज किए गए ट्रेलर के दौरान राहुल शर्मा, अक्षरा सिंह, रोहित सिंह मटरू, प्रदीप के शर्मा, रजनीश मिश्रा और प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार मौजूद रहे । बाबा मोशन पिक्चर प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी मूवी “डार्लिंग” का ट्रेलर वर्ल्ड वाइड भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है ।

ये भी पढ़ें- 

जान्हवी कपूर लगेज छोड़ सकती हैं तकिया नहीं, एयरपोर्ट पर इस अंदाज़ में हुईं स्पॉट, देखें वीडियो

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री