'चिंगारी' के से पर विनीत विशाल से भिड़ गईं आकांक्षा अवस्थी, वायरल हो रहीं तस्वीरें

Published : May 24, 2023, 09:54 PM IST
Akanksha Awasthi Chingari

सार

आकांक्षा अवस्थी इन दिनों उत्तर प्रदेश की अलग-अलग लोकेशंस पर अपनी आने वाली फिल्म 'चिंगारी' की शूटिंग कर रही हैं, जिसके सेट की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें आई हैं, जिनमें वे विनीत विशाल संग फाइट करती दिख रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्म 'चिंगारी' के सेट पर उस समय सब अवाक रह गए, जब फिल्म की अभिनेत्री आकांक्षा अवस्थी और अभिनेता विनीत विशाल आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे के साथ हाथापाई करने लगे और इस दौरान आकांक्षा अवस्थी जमीन पर जा गिरीं। फिर क्या था आकांक्षा अवस्थी ने घायल शेरनी की तरह पलटवार किया और विनीत विशाल के गिरेबान पर बंदूक तान दी। इसके बाद फिल्म के निर्देशक कन्हैया विश्वकर्मा ने कट बोल दिया। 

दरअसल, आकांक्षा अवस्थी और विनीत विशाल फिल्म 'चिंगारी' की शूटिंग में इन दिनों उत्तर प्रदेश की खूबसूरत लोकेशन पर व्यस्त हैं, जिसके एक्शन सीक्वेंस की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने लगी है।

‘चिंगारी’ में कॉप की भूमिका में दिखेंगी आकांक्षा अवस्थी

फिल्म 'चिंगारी' में आकांक्षा अवस्थी एक कॉप की भूमिका में नजर आने वाली हैं। वहीं विनीत विशाल फिल्म में निगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं। ऐसे में दोनों के ऊपर एक एक्शन सीक्वेंस को फिल्माया गया, जिसकी तस्वीर अब वायरल हो रही है। इस वायरल तस्वीर को लेकर आकांक्षा अवस्थी ने कहा, “अभिनय में मुझे नई चुनौतियों का सामना करने में मजा आता है।”

आकांक्षा ने आगे कहा, “मेरी पहली फिल्म एक्शन बेस्ड थी, लेकिन इस फिल्म में मुझे एक्शन करने को मिला है। यह मेरे लिए नया अनुभव है। फिल्म में मुझे पुलिस की वर्दी पहनने को मिला, जिसने मुझे पुलिस की जिम्मेदारियों और कर्तव्यों को समझने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि यह फिल्म मेरे लिए बेहद खास है। उम्मीद करती हूं सभी को पसंद भी आएगी।”

‘चिंगारी’ में आकांक्षा अवस्थी के अपोजिट दिखेंगे विक्रांत सिंह

मालूम हो कि फिल्म 'चिंगारी' में आकांक्षा अवस्थी के साथ फिटनेस आइकान के नाम से प्रसिद्ध अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में हैं। अक्स पाठशाला इंटरटेनमेंट एलएलपी प्रस्तुत मल्टीस्टारर भोजपुरी फिल्म 'चिंगारी' के निर्माता विवेक कुमार हैं और फिल्म के निर्देशक कन्हैया विश्वकर्मा हैं। 

विक्रांत और आकांक्षा के अलावा फिल्म में कुणाल सिंह, रानी चटर्जी, संजय पांडेय, माया यादव, विनीत विशाल, देव सिंह, आयाज़ खान, जशवीन्द्र गार्ड्नर, कृष्णा यादव, रवि तिवारी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी राकेश त्रिपाठी ने लिखी है। म्यूजिक मधुकर आनंद और रजनीश मिश्रा ने दिया है। आर्ट डायरेक्टर राम बाबू ठाकुर हैं। एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर रोहित शर्मा और एसोसिएट डायरेक्टर रवि तिवारी हैं। डीओपी प्रकाश, क्रिएटिव हेड कृष्णा यादव, लोकेशन मैनेजर नितिन और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। कोरियोग्राफ़र कानू मुखर्जी हैं।

और पढ़ें…'

द केरल स्टोरी' की सफलता के बीच अदा शर्मा की मुसीबत, ऑनलाइन लीक हुई एक्ट्रेस की कॉन्टेक्ट डिटेल

कैसे गई एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की जान, दर्दनाक हादसे की पूरी कहानी

4 दिन में इन 6 सेलेब्स की हुई मौत, 2 को दर्दनाक रोड एक्सीडेंट ने लीला, एक का निधन रहस्यमयी हालत में हुआ

होटल के कमरे में मिली अनुपमा के एक्टर नितेश पांडे की लाश, मौत से कुछ मिनट पहले ही बुलवाया था खाना

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री