- Home
- Entertianment
- Bollywood
- रोल के लिए किसी ने वजन बढ़ाया तो किसी ने घटाया, इन 9 सेलेब्स का ट्रांसफॉर्मेशन देख पहचानना भी हुआ मुश्किल
रोल के लिए किसी ने वजन बढ़ाया तो किसी ने घटाया, इन 9 सेलेब्स का ट्रांसफॉर्मेशन देख पहचानना भी हुआ मुश्किल
- FB
- TW
- Linkdin
वीर सावरकर बनने रणदीप हुड्डा ने घटाया 26 किलो वजन
अपकमिंग फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' के प्रोड्यूसर के मुताबिक़, रणदीप हुड्डा ने लीड किरदार में ढलने के लिए 26 किलो वजन घटाया है। इसके लिए उन्होंने 4 महीने तक सिर्फ खजूर खाईं और दूध पीया।
सरबजीत बने रणदीप हुड्डा को पहचान नहीं पाए थे लोग
रणदीप हुड्डा ने 2016 में रिलीज हुई 'सरबजीत' में लीड रोल निभाया था। इस किरदार के लिए उन्होंने 18 किलो वजन कम किया था। उन्होंने खाना छोड़कर सिर्फ कॉफ़ी और पानी लेना शुरू कर दिया था।
'दंगल' के लिए आमिर खान ने बढ़ाया था 25 किलो वजन
2016 में रिलीज हुई 'दंगल' में आमिर खान ने रेसलर महावीर फोगाट की भूमिका निभाई थी और इस रोल के लिए उन्होंने अपना वजन 25 किलो तक बढ़ाया था।
सलमान खान 'सुल्तान' के लिए 96 किलो के हो गए थे
सलमान खान ने अपनी फिल्म 'सुल्तान' में लीड रोल निभाने के लिए 15-18 किलो वजन बढ़ाया था। 2016 में आई इस फिल्म में लीड रोल के लिए सलमान 96 साल के हो गए थे।
ऋतिक रोशन करते हैं बॉडी के साथ एक्सपेरिमेंट
ऋतिक रोशन कई फिल्मों के लिए बॉडी के साथ एक्सपेरिमेंट कर चुके हैं। उन्होंने 'कोई मिल गया' के लिए वजन घटाया था तो वहीं 'गुजारिश', 'अग्निपथ' और 'सुपर 30' जैसी फिल्मों के लिए वे वजन बढ़ा चुके हैं।
राजकुमार राव ने घटाया था 10 किलो वजन
राजकुमार राव ने फिल्म 'ट्रैप्ड' (2016) में मुख्य भूमिका निभाने के लिए लगभग 10 किलो वजन एक महीने में कम कर लिया था। वजन घटाने के बाद वे पहचान में तक नहीं आ रहे थे।
विद्या बालन 'द डर्टी पिक्चर' के लिए एकदम बदल गई थीं
विद्या बालन 2011 में 'द डर्टी पिक्चर' में सिल्क स्मिता से इंस्पायर कैरेक्टर रेशमा में दिखी थीं। इस भूमिका के लिए उन्होंने अपना वजन 12 किलो बढ़ाया था।
चर्चा में रहा था करीना कपूर का 'टशन' लुक
2008 में रिलीज हुई फिल्म 'टशन' में करीना कपूर का जीरो फिगर काफी चर्चा में रहा था। उन्होंने यह फिगर पाने के लिए अपना वजन 20 किलो तक घटाया था।
'दम लगा के हईशा' में शॉकिंग था भूमि का ट्रांसफॉर्मेशन
अपनी डेब्यू फिल्म 'दम लगा के हईशा' (2015) के लिए भूमि पेडणेकर ने 15 किलो वजन बढ़ाया था और उनका ट्रांसफॉर्मेशन शॉकिंग था। फिल्म के बाद उन्होंने 20 किलो वजन कम किया था।
और पढ़ें…
जब सलमान खान की फिल्म बीच में ही छोड़कर चली गई थीं सुष्मिता सेन
अंबानी की बेटी और बहू एक जैसे हैंड बैग के साथ दिखीं, कीमत इतनी कि आप एक फ़्लैट खरीद लें