
एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी मूवी "सास भी कभी बहु थी” का ऑफिशियल ट्रेलर B4U भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर 3 जून को रिलीज कर दिया गया है। इसे वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन और मैडज मूवी द्वारा पेश किया गया है।
सास- बहू की इस बात पर होती है खटपट
भोजपुरी फिल्म “सास भी कभी बहु थी” में सास और बहू के बीच की तीखी नोंकझोंक को दर्शाया गया है। इस फिल्म को प्रदीप सिंह, समीर आफ़ताब व प्रतीक सिंह ने प्रोड्यूस किया है । फिल्म का डायरेक्शन अजय कुमार झा ने किया है । भोजपुरी फिल्म “सास भी कभी बहू थी” फैमली ड्रामा है। दरअसल हर घर में सास- बहू के बीच छोटी-छोटी बातों पर विवाद होता है। यदि दोनों में से कोई एक थोड़ी देर शांत रहे तो बड़े विवाद से बचा जा सकता है। फिल्म में सास के किरदार में किरण यादव और बहू के रूप में संचिता बनर्जी ने अहम रोल अदा किया है ।
हर घर की कहानी को दिखाने को कोशिश
फिल्म “सास भी कभी बहु थी” के प्रोड्यूसर प्रदीप सिंह ने कहा कि अक्सर हम सुनते हैं कि फिल्में समाज का आइना होती है । लेकिन क्या वाकई में हम उसे वैसा पेश कर पाते हैं। इस बात को हमने फिल्म मेकिंग के दौरान ध्यान रखा है। इस फैक्ट को दर्शक जरुर महसूस कर पाएंगे । ये मूवी महिला प्रधान होकर भी हर किरदार को एक स्कोप देती है । इसमें हमने कई तरह के नई टेक्नालॉजी का इस्तेमाल किया है। यह मूवी हर लिहाज़ से दर्शकों को जरुर पसंद आएगी ।
सास भी कभी बहू थी का स्टार कास्ट
फ़िल्म “सास भी कभी बहू थी” में आदित्य ओझा, संचिता बनर्जी, किरण यादव, संजय पांडेय, प्रकाश जैस, श्वेता वर्मा, करन पांडेय, निशा सिंह अहम भूमिका में हैं। अजय कुमार झा ने इसे डायरेक्ट किया है। प्रदीप सिंह, समीर आफ़ताब व प्रतीक सिंह (वर्ल्डवाइड फिल्म प्रोडक्शंस ) ने इसे प्रोड्यूस किया हैं। म्यूजिक डायरेक्टर ओम झा और गीतकार अरविन्द तिवारी हैं । अलका झा, नंदिनी तिवारी, प्रियंका सिंह, सेतु सिंह और ओम झा ने इस फिल्म के गीतों में अपनी आवाज दी है ।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।