पवन सिंह से 'दसहरी आमवा' लाने पर अड़ी साली शालिनी, इधर शिवानी सिंह के साथ 'चल-चल' सॉन्ग हुआ रिलीज

'चल चल' तोहर माई से कहें( Chal Chal Chal Tohar Maai Se Kahem) को पवन और शिवानी सिंह ने अपनी आवाजें दी हैं । गाने को प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखा है और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है । वहीं एक्टर ने दसहरी आमवा गाने की भी एक झलक दिखाई है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Pawan Singh Chal-Chal song release, Dussehri Amwa Song ready for release । भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ( Bhojpuri actor Pawan Singh) का न्यू ट्रैक 'चल चल' रिलीज हो गया है । दर्शकों को ये गाना बहुत पसंद आ रहा है। डिंपल सिंह इस गाने में अपनी अदाओं से को- एक्टर को लुभाते हुए दिख रही हैं।

दो दिन में मिले 3.2 मिलियन व्यूज

Latest Videos

जीएमजे- गोल्डन म्यूजिक जंक्शन भोजपुरी ( GMJ - Global Music Junction - Bhojpuri ) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को 48 घंटों के अंदर 3.2 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं । फैंस का इस सॉन्ग ने भरपूर मनोरंजन किया है, दर्शकों ने इसपर जमकर कॉमेन्ट किए हैं।

 

'चल चल' गाने की स्टार कास्ट

'चल चल' तोहर माई से कहें( Chal Chal Chal Tohar Maai Se Kahem) को पवन और शिवानी सिंह ने अपनी आवाजें दी हैं । गाने को प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखा है और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है । म्यूजिक वीडियो में एक्ट्रेस डिंपल सिंह और पवन सिंह ने अपने एनर्जेटिक डांस मूव्स से दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया है।

पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर शेयर की झलक

पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर सॉन्ग रिलीज करने का ऐलान किया है। इसके साथ उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "फुल ऑन गार्डा !!!! गाना रिलीज हो गया है, अपना प्यार आशीर्वाद दीजिए..."

'दसहरी आमवा' की दिखाई झलक

इसके साथ ही 13 जून को पवन सिंह ने अपने एक और अपकमिंग गाने 'दसहरी आमवा' की झलक दर्शकों को दिखाई है। शिल्पी राज के साथ खुद पवन सिंह ने ये गाना गाया है। इसके बोल के मुताबिक पवन सिंह बाजार जा रहे हैं। वे अपनी साली से बाजार से क्या लाने के बारे में पूछ रहे हैं। इसपर उनकी को-एक्ट्रेस दसहरी आमवा लाने के लिए कह रही हैं।

 

 

पवन सिंह का वर्क फ्रंट

पवन सिंह की अपकमिंग फिल्मों में 'धर्म', 'सिंह इज फायर', 'हर हर गंगे', 'कैसे हो जला प्यार', 'मेरा भारत महान', 'मेरा वतन' और 'हम हैं राही प्यार के' शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- 

शाहरुख खान ने 'जवान' के लिए शेयर कई अपडेट, Ask SRK में कहा- देखने जा रहा हूं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts