
एंटरटेनमेंट डेस्क ,Father's Day 2023 : साल 2023 का फादर्स डे 18 जून को है। इससे पहले भोजपुरी के पॉप्युलर सिंगर राकेश मिश्रा ( bhojpuri singer Rakesh Mishra ) का न्यू सॉन्ग "पापा एक फ़रिश्ता" 16 जून को रिलीज हो गया है । गाने में पिता के इमोशन को दिखाया गया है। दरअसल मां का प्यार तो सभी को नज़र आता है, लेकिन पिता की सख्त मिज़ाज होने की वजह से उसके इमोशन प्रकट नहीं हो पाते हैं ।
पिता की मौत के बाद पुत्र को याद आती है हर सीख
भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर राकेश मिश्रा के लेटेस्ट रिलीज़ सॉन्ग "पापा एक फ़रिश्ता" सॉन्ग में पिता और पुत्र के इसी रिश्ते को उजागर किया गया है। इसमें पिता की अपनी संतान के लिए चिंताओं का जिक्र किया गया है । इसके साथ ही किस तरह एक पिता अपने बच्चों को बड़ा करता है उनके लिए सपने देखता है। फिर उसके लिए अपना सब कुछ झोंक देता है। वहीं गाने में बेटे के भी इमोशन को बखूबी फिल्माया गया है। बेटा जब बड़ा हो जाता है। आर्मी का अफसर बन जाता है तो किस तरह उसे पिता की हर सीख और लाड़- दुलार याद आता है। वे जब घर आता है तो पिता के बाना घर का हर कोना सूना- सूना सा लगता है।
पापा एक फरिश्ता भोजपुरी सॉन्ग की डिटेल
राकेश मिश्रा के लेटेस्ट रिलीज़ सॉन्ग "पापा एक फ़रिश्ता" को निमन ( Niman Bhojpuri) भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है । कुछ घंटों में ही इसे हज़ारों व्यूज़ मिल चुके हैं। इस गाने को मनोज मतलबी ( Manoj Matalbi ) ने लिखा है। संगीत गोविंद ओझा ( Music - Govind Ojha) ने दिया है । इस गाने में बांसुरी का स्वर भी सुनाई देता है, मंझे हुए कलाकार मिलिंद जी (Flute - Milind Ji ) ने बांसुरी की तान छेड़ी है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।