Father's Day 2023 : पापा से दूर रह पाना आखिर क्यों होता है इतना मुश्किल, राकेश मिश्रा का ये सॉन्ग सुन इमोशनल हुए फैंस

Father's Day 2023 : भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर राकेश मिश्रा के लेटेस्ट रिलीज़ सॉन्ग "पापा एक फ़रिश्ता" सॉन्ग में पिता और पुत्र के इमोशनल रिश्ते को उजागर किया गया है। इसंका पिक्चराइजेशन बेहद खूबसूरत है जो आपको पिता की यादों में ले जाता है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क ,Father's Day 2023 :  साल 2023 का फादर्स डे 18 जून को है। इससे पहले भोजपुरी के पॉप्युलर सिंगर राकेश मिश्रा  ( bhojpuri singer Rakesh Mishra ) का न्यू सॉन्ग "पापा एक फ़रिश्ता" 16 जून को रिलीज हो गया है । गाने में पिता के इमोशन को दिखाया गया है। दरअसल मां का प्यार तो सभी को नज़र आता है, लेकिन पिता की सख्त मिज़ाज होने की वजह से उसके इमोशन प्रकट नहीं हो पाते हैं ।

पिता की मौत के बाद पुत्र को याद आती है हर सीख

Latest Videos

भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर राकेश मिश्रा के लेटेस्ट रिलीज़ सॉन्ग "पापा एक फ़रिश्ता" सॉन्ग में पिता और पुत्र के इसी रिश्ते को उजागर किया गया है। इसमें पिता की अपनी संतान के लिए चिंताओं का जिक्र किया गया है । इसके साथ ही किस तरह एक पिता अपने बच्चों को बड़ा करता है उनके लिए सपने देखता है। फिर उसके लिए अपना सब कुछ झोंक देता है। वहीं गाने में बेटे के भी इमोशन को बखूबी फिल्माया गया है। बेटा जब बड़ा हो जाता है। आर्मी का अफसर बन जाता है तो किस तरह उसे पिता की हर सीख और लाड़- दुलार याद आता है। वे जब घर आता है तो पिता के बाना घर का हर कोना सूना- सूना सा लगता है।

 

पापा एक फरिश्ता भोजपुरी सॉन्ग की डिटेल

राकेश मिश्रा के लेटेस्ट रिलीज़ सॉन्ग "पापा एक फ़रिश्ता" को निमन ( Niman Bhojpuri) भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है । कुछ घंटों में ही इसे हज़ारों व्यूज़ मिल चुके हैं। इस गाने को मनोज मतलबी ( Manoj Matalbi ) ने लिखा है। संगीत गोविंद ओझा ( Music - Govind Ojha) ने दिया है । इस गाने में बांसुरी का स्वर भी सुनाई देता है, मंझे हुए कलाकार मिलिंद जी (Flute - Milind Ji ) ने बांसुरी की तान छेड़ी है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh