दिव्या रल्हन ने 'महबूबा हमार' में दिखाया हॉट और बोल्ड अंदाज, फैंस ने कहा- बहुत मस्त

Published : Jun 18, 2023, 02:17 PM IST
Divya Ralhan

सार

दिव्या रल्हन का लेटेस्ट सॉंन्ग ने 'महबूबा हमार' रिलीज़ होते ही धूम मचा दी है । एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस म्यूजिक वीडियो की एक झलक दिखाई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bhojpuri actress Divya Ralhan । भोजपुरी एक्ट्रेस दिव्या रल्हन म्यूजिक वीडियो में अपने ज़बरदस्त डांस परफॉरमेंस के लिए पहचान बना चुकी हैं। वे अपने सेंसुअस एक्सप्रेशन से फैंस को दीवाना बना देती हैं। दिव्या रल्हन का लेटेस्ट सॉंन्ग ने 'महबूबा हमार' रिलीज़ होते ही धूम मचा दी है । एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस म्यूजिक वीडियो की एक झलक दिखाई है। 

 

 

दिव्या रल्हन ने कम समय में बनाई बड़ी फैन फॉलोइंग

दिव्या रल्हन बहुत कम समय में ही अपने एनर्जेटिक डांस मूव्स की वजह फैंस के बीच पॉप्युलर हो गई हैं । न्यू सॉन्ग 'महबूबा हमार' में उनकी कातिलाना अदाएं माहौल बनाने में कामयाब हो गई हैं । इससे पहले भी दिव्या रल्हन अपने ऐसे ही अंदाज़ से यूट्यूब पर कोहराम मचा चुकी हैं ।

नीलकमल सिंह के साथ बेहतरीन कैमेस्ट्री

'महबूबा हमार' गाने में दिव्या भोजपुरी सिंगर-एक्टर नीलकमल सिंह के साथ कमाल के डांस मूव्स दिखाती नज़र आ रही हैं। नीलकमल ने भी दिव्या का बखूबी साथ दिया है । दोनों की कैमेस्ट्री बेहद शानदार दिखाई दे रही है। इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने आइटम नंबर से दर्शकों को एक्साइटेड किया है । दिव्या अपने फैशन के लिए भी जानी जाती हैं, वे अक्सर स्टाइलिश आउटफिट्स में अपने कर्व्स दिखाने में कभी शर्माती नहीं हैं।

 

 

दिव्या रल्हन के लेटेस्ट रिलीज सॉन्ग को नीलकमल ने अपनी आवाज़ दी है । गाना आशुतोष तिवारी ( Ashutosh Tiwari) ने लिखा है। वहीं इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ( Arya Sharma ) ने तैयार किया है । वीडियो को संजय चौरसिया ( Sanjay Chaurasia ) ने डायेरक्ट किया है।

 

'महबूबा हमार' का स्टार कास्ट

Singer - Neelkamal Singh

Feat - Divya Ralhan

Writer - Ashutosh Tiwari

Music - Arya Sharma

Video Director - Sanjay Chaurasia

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

मोनालिसा की Valentine's Day की तैयारी शुरु! फैंस से बोली- Red Alert
JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम