
एंटरटेनमेंट डेस्क. युवा दिलों की धड़कन के नाम से भोजपुरी इंडस्ट्री में मशहूर सिंगर-एक्टर अरविंद अकेला कल्लू का नया भोजपुरी गाना 'एगो चुम्मा' रिलीज हो गया है। रिलीज होते ही इस गाने ने धमाल मचा दिया है जिसके बाद कल्लू के फैंस भी उनके इस गाने की सक्सेस के लिए विशेष मैसेज भेज रहे हैं। कल्लू का गाना मिलियन के आंकड़े को छूने वाला है, वह भी 1 दिन से भी कम समय में। बता दें कि कल्लू का यह गाना टी-सीरीज हमार भोजपुरी ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने भोजपुरी म्यूजिक की वॉइस सेंसेशन शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है, जिसे दर्शक अपना बेशुमार प्यार दे रहे हैं।
रीक्रिएट किया भोजपुरी गाना ‘एगो चुम्मा’
गाना "एगो चुम्मा" को भोजपुरी में क्रिएट किया गया है। इससे पहले इस गाने के ओरिजिनल ट्रैक को गवनवा ले जा राजा जी एल्बम में बनाया गया था, जिसे भोजपुरी की लीजेंड सिंगर कल्पना पटवारी ने गाया था और इसके लिरिक्स विनय बिहारी ने बनाए थे। जबकि म्यूजिक डायरेक्टर राकेश गुप्ता थे। मगर इसके लेटेस्ट वर्जन को साजन मिश्रा ने अपना संगीत दिया है। इस नए गाने का लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि निर्देशक विभांशु तिवारी हैं। मालूम हो कि इन दिनों बॉलीवुड हो या भोजपुरी, पुराने गाने को रीक्रिएट करने का एक चलन बन गया है, जिससे दर्शक भी खूब पसंद कर रहे हैं।
दिव्या रल्हान के साथ अरविंद की जबरदस्त केमिस्ट्री
बात अगर गाना 'एगो चुम्मा' की करें तो इस गाने को लेकर अरविंद अकेला कल्लू बेहद एक्साइटेड नजर आए। उन्होंने कहा, "यह गाना मस्ती और रोमांस से भरपूर है। उनके साथ इस गाने के म्यूजिक वीडियो में दिव्या रल्हान की जबरदस्त केमिस्ट्री सामने आ रही है। दोनों ने इस गाने को खूब इंजॉय किया है, जिसने गाने को और भी आकर्षक और मनभावन बना दिया है। इसका फायदा इस गाने को खूब मिलता दिखाई दे रहा है। इस गाने में रौनक राउत ने कमाल की कोरियोग्राफी की है। जबकि डीओपी अंकित चौहान का काम भी सराहनीय है। गाने के पीआरओ रंजन सिन्हा है, जबकि प्रोडक्शन निशांत सिंह का है और वीडियो हरि प्रेम फिल्म्स का है।
और पढ़ें…
विवाद के बाद बदले गए 'आदिपुरुष' के डायलॉग्स, जानिए 'जलेगी भी तेरे बाप की' अब कैसा हो गया?
कौन है यह पोर्न स्टार, जिसे 63 साल के संजय दत्त भी करते हैं फॉलो'
आदिपुरुष' पर बैन की मांग: दिल्ली हाईकोर्ट का याचिका पर जल्दी सुनवाई से इनकार
ChatGPT ने बताया बॉलीवुड में 'महाभारत' बनी तो कौन किस रोल में परफेक्ट?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।