'देवरानी जेठानी' के विवाद में हुई एक की मौत, काजल राघवानी ने किया रिंकू घोष का जीना मुहाल

Published : Jun 24, 2023, 07:16 PM ISTUpdated : Jun 24, 2023, 07:31 PM IST
Rinku Ghosh and Kajal Raghavani

सार

रिंकू घोष की शादी के बाद उनके देवर गौरव झा की नौकरी लग जाती है, यहां उनकी मुलाकात काजल राघवानी से होती है। दोनों में प्यारके बाद शादी हो जाती है। इसके बाद तो घर में कलह शुरू हो जाती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क । रिंकू घोष और काजल राघवानी ( Rinku Ghosh and Kajal Raghwani ) स्टारर भोजपुरी फिल्म देवरानी जेठानी का ट्रेलर आज आउट हो गया है । तकरीबन साढ़े तीन मिनट के ट्रेलर की शुरुआत रिंकू घोष से होती है, जो शादी कर अपने पति देव सिंह के घर आती है । गौरव झा ने देव सिंह के भाई और रिंकू घोष के देवर का किरदार निभाया है । रिंकू घोष भले ही बहुत ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं हैं। लेकिन वे परिवार की जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से समझती हैं ।

देवरानी आते ही बदल जाता है घर का माहौल

रिंकू घोष की शादी के बाद उनके देवर गौरव झा की नौकरी लग जाती है, यहां उनकी मुलाकात काजल राघवानी से होती है। दोनों में प्यारके बाद शादी हो जाती है। इसके बाद तो घर में कलह शुरू हो जाती है। हर छोटी बात पर देवरानी और जेठानी एक दूसरे को नीचा दिखाने पर अमादा हो जाती हैं।

फिल्म में आता है ज़बरदस्त ट्विस्ट

ट्रेलर के अंत में दिखाया गया है कि जेठानी रिंकू घोष की मौत हो जाती है । इसके बाद देवरानी काजल राघवानी की आंखें खुलती है, तब तक घर बिखर चुका होता है। इसके बाद देव सिंह का क्या होता है। फिल्म कैसे आगे बढ़ती है, ये देखने के लिए आपको थिएटर का रुख करना होगा ।

देवरानी जेठानी की स्टार कास्ट

फिल्म देवरानी जेठानी का ट्रेलर B4U भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है । इस फिल्म में लीड रोल रिंकू घोष और काजल राघवानी ने निभाए हैं। मूवी में गौरव झा और देव सिंह भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म को प्रदीप सिंह और प्रतीक सिंह ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म को अजय कुमार झा ने डायरेक्टर किया है।

ये भी पढ़ें -

धमाल मचाने आ रही प्रदीप पांडे चिंटू, नेहा श्री और काजल रघवानी की तिकड़ी, 'पड़ोसन' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
 

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री