वहीं करण खन्ना ने भी इस गाने के कांसेप्ट की जमकर तारीफ की है। एक्टर ने कहा कि इस गाने में काम कर खूब मजा आया, अब जब ये सॉन्ग रिलीज हो गया है तो दर्शक इसे जरुर सुपर हिट बनाएंगे। गाना "एक चुम्मा" को अक्षरा सिंह ने आवाज दी है। इसका म्यूजिक रोशन सिंह ने कंपोज किया है। इस गाने के बोल अजीत मंडल ने लिखे है।