आम्रपाली दुबे ने शेयर की निरहुआ के साथ वरमाला की तस्वीरें, फैंस ने कहा - जोड़ी सलामत रहे

एंटरटेनमेंट डेस्क । दिनेश लाल यादव ( Dinesh Lal Yadav ) और आम्रपाली दुबे ( Amrapali Dubey) भोजपुरी की सुपरहिट जोड़ी है। बीते 9 सालों में दोनों 30 से ज्यादा फिल्मों में पति-पत्नी, प्रेमी - प्रेमिका का किरदार निभाया है। 

Rupesh Sahu | Published : Jun 7, 2023 8:12 AM IST / Updated: Jun 07 2023, 01:47 PM IST
18

आम्रपाली दुबे ने हाल ही में निरहुआ हिंदुस्तानी मूवी की एक पिक शेयर करके कैप्शन में अपने इमोशन शेयर किए हैं।

28

आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम पर निरहुआ के साथ एक तस्वीर शेयर की है, इसमें दोनों वरमाला पहने दिखाई दे रहे हैं । भोजपुरी एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, '9 साल पहले, 6th जून 2014 को मेरी पहली फ़िल्म #NirahuaHindustani थिएटर में रिलीज़ हुई थी ।

38

एक्ट्रेस ने आगे लिखा 'प्रभु की कृपा से तब से ( 6 जून 2014) से लेकर आज तक आप लोगों ने मुझे कभी पीछे मुड़कर देखने का मौक़ा ही नहीं दिया । बता दें कि  निरहुआ और आम्रपाली ने 30 से ज्यादा फिल्मों में पति-पत्नी, प्रेमी - प्रेमिका का किरदार निभाया है।

48

आम्रपाली दुबे ने पोस्ट पर लिखा 9 साल के बेमिसाल सफ़र के लिए आप सबको प्रणाम अपना प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही बनाए रखियेगा। इसके साथ उन्होंने अपने इमोशन भी शेयर किए हैं ।

58

आम्रपाली दुबे की पोस्ट पर फैंस ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर्स ने लिखा- आप दोनों की जोड़ी तया कयामत तक सलामत रहे। बता दें कि  दिनेश लाल और आम्रपाली फिल्मी पर्दे पर ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ, इवेंट और फैमिली फंक्शन में साथ- साथ नज़र आते हैं।

68

निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी इतनी फेमस है कि दर्शक उन्हें रियल लाइफ में पति- पत्नी मानते हैं।

78

दिनेश लाल यादव के बारे में आम्रपाली कह चुकी हैं कि वो सिर्फ अच्छे फ्रेंड हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि निरहुआ जैसा लाइफ पार्टनर मिलना बड़े किस्मत की बात होती है।

88

यूपी- बिहार ही नहीं देश और विदेशों में भी निरहुआ और आम्रपाली की बड़ी फैन फॉलोइंग है। आम्रपाली को इंस्टाग्राम पर 3.5 लोग फॉलो करते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos