यश कुमार की फिल्म “लाखों में एक हमार भैया” का धांसू ट्रेलर आउट, केतकी शर्मा, प्रीति सिंह की अदाओं पर फिदा हुए दर्शक

एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार यश कुमार की फिल्म “लाखों में एक हमार भैया” का ट्रेलर आउट हो गया है । यश कुमार, केतकी शर्मा और प्रीति सिंह के लीड रोल वाली इस मूवी में बहन– भाई के रिलशन को खूबसूरती से गूंथा गया है।

Rupesh Sahu | Published : Jun 2, 2023 9:00 AM IST
16

“लाखों में एक हमार भैया” में यश कुमार एक लोकगायक की भूमिका निभा रहे हैं । इस पेशे से उनकी कोई बड़ी आमदनी नहीं होती है।

26

“लाखों में एक हमार भैया” मूवी में यश कुमार की बहन ब्लाइंड है। एक्टर अपनी बहन की आंखों की रोशनी वापस लाने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हैं।

36

यश कुमार को पैसा कमाने के लिए अश्लील गानों के लिए ऑफर मिलता है, लेकिन वे इसे ठुकरा देते हैं। वे अपनी लोकशैली वाली सिंगिंग के जरिए ही हुई आमदनी से बहन का ऑपरेशन कराना चाहते हैं।

46

यश कुमार इंटेरटेनमेंट द्वारा पेश “लाखों में एक हमार भैया” को सुजीत वर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का ट्रेलर यश कुमार इंटेरटेनमेंट ( Yash Kumar Entertainment ) के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है ।

56

फिल्म के डायलॉग और गाने दर्शकों को पसंद आ रहे हैं। सभी कलाकारों की अदाकारी भी दर्शकों को पसंद आ रही है। केतकी शर्मा, प्रीति सिंह की अदाएं भी दर्शकों को पसंद आ रही हैं । 

66

फिल्म के ट्रेलर का क्लाईमेक्स बेहद इमोशनल है । ये फिल्म पूरी फैमिली के साथ देखी जा सकती है। देखें मूवी की ट्रेलर-  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos