राकेश मिश्रा हुए पारूल ठाकुर के साथ कुछ इस तरह रोमांटिक, गर्मी बढ़ा रहा 'जलजीरा', 24 घंटे में मिले 3 M व्यूज

एंटरटेनमेंट डेस्क, Rakesh Mishra, Shilpi Raj Song Jaljira release । भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में राकेश मिश्रा का नाम टॉप सिंगर में शामिल किया जाता है। पारूल ठाकुर के साथ उनके लेटेस्ट रिलीज सॉन्ग "जलजीरा" ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है । 

Rupesh Sahu | Published : May 28, 2023 10:53 AM IST / Updated: May 29 2023, 12:41 AM IST
16

गर्मी आते ही जलजीरा की डिमांड बढ़ जाती है, लोग गले को तर करने के लिए के लिए ये ड्रिंक लेना पसंद करते हैं । लेकिन भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में राकेश मिश्रा के ताजा रिलीज़ "जलजीरा" सॉन्ग ने इंटरनेट का टेम्पेरचर बढ़ा दिया है।

26

राकेश मिश्रा का न्यू रिलीज सॉन्ग जलजीरा सुनने में बेहद कर्णप्रिय है। इसके साथ ही ये गाना बहुत एंटरटेनिंग भी है। यही वजह है कि रिलीज होते ही ये सॉन्ग वायरल हो गया है ।

36

27 मई को T-Series Hamaar Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुए इस सॉन्ग पर फैंस लाइक के साथ जमकर कॉमेन्टो कर रहे हैं । खबर लिखे जाने तक इसे तकरीबन 3 मिलियन व्यूज मिले हैं।

46

जलजीरा गाने को राकेश मिश्रा के साथ शिल्पी राज ने अपनी आवाज़ें दी है । ये म्यूजिक वीडियो भोजपुरी ऑडियंस को खूब पसंद आ रहा है।

56

जलजीरा में राकेश मिश्रा और पारुल ठाकुर की रोमांटिक कैमिस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद आ रही है। दोनों ने मिलकर इस म्यूजिक वीडियो में जमकर धमाल मचाया है। 

66

जलजीरा गाने के लिरिक्स प्रकाश बारूद ने लिखे हैं। इसमें म्यूजिक सरविंद मल्हार ने दिया है। इस गाने का डायरेक्शन एस एस एस फिल्म्स (  s s s films ने किया है।

देखें वीडियो -



Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos