शर्टलैस खेसारी लाल यादव को देखकर खुशबू शर्मा ने दिखाई सेंसुअस अदाएं, 'नैना रे नैना' को देख फैंस भर रहे आहें

एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव की मूवी “मेरे नैना तेरे नैना” ( Mere Naina Tere Naina ) का गाना नैना रे नैना ( Naina Re Naina) 27 मई को रिलीज़ किया गया है। कुछ ही घंटों में ये गाना इंटरनेट पर वायरल हो गया है ।

Rupesh Sahu | Published : May 27, 2023 11:41 AM IST
17

खेसारी लाल यादव और खुशबू शर्मा की अपकमिंग मूवी  मेरे नैना तेरे नैना का गाना नैना रे नैना 27 मई को रिलीज़  हुआा है।

27

भोजपुरी सॉन्ग नैना रे नैना  वेब म्यूजिक ( Wave Music) के यूट्यूब चैनल पर पर रिलीज किया गया है। जिसे कुछ घंटों में ही बंपर व्यूज़ मिले हैं।  

37

इस गाने को खेसारी लाल यादव और खुशबू शर्मा ( Khesari Lal Yadav, Khushboo Sharma ) पर फिल्माया गया है। जिसमें दोनों की बेहद रोमांटिक और सेंसुअस अदाएं देखने को मिलती हैं।

47

गाने के पिक्चराइजेशन के मुताबिक खेसारी लाल यादव एक सरोवर में नहाते हुए नज़र आ रहे हैं।
देखें नैना रे नैना का वीडियो-  

57

शर्टलैस खेसारी को खुशबू शर्मा अपने घर की खिड़की से निहारती हैं। खेसारी की बलिष्ठ और फिट बॉडी को देखकर एक्ट्रेस बेसुध होकर उसी तरफ बढ़ जाती हैं।

67

भोजपुरी एक्ट्रेस खुशबू शर्मा खेसारी को देखकर मदहोश हो जाती हैं। इस दौरान उनके सेंसुअस एक्सप्रेशन देखकर फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ गया है।

77

नैना रे नैना गाने के बोल प्‍यारे लाल यादव ने लिखे हैं। इसे फरहान शबीर ने अपनी आवाज़ दी है । इसका म्‍यूजिक सूरज शर्मा ने दिया है ।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos