अनुपमा यादव ने की ऐसी शिकायत की घूम गया पवन सिंह का माथा, 'लियाईब जाके सवतीन' रिलीज होते ही हुआ वायरल

Published : May 26, 2023, 05:06 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की पॉप्युलैरिटी बिहार- उत्तरप्रदेश से निकलकर पूरे देश में फैल चुकी है । लॉलीपॉप लागेलू सॉन्ग ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया था । पवन सिंह का नया सॉन्ग लियाईब जाके सवतीन रिलीज़ होते ही वायरल हो गया है। 

PREV
17

पवन सिंह का नया  सॉन्ग 'लियाईब जाके सवतीन'  Gannayak Films के यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। 

27

'लियाईब जाके सवतीन' सॉन्ग को 24 घंटों के अंदर तकरीबन 2 मिलियन व्यूज मिले हैं।  

37

पवन सिंह और अनुपमा यादव का हालिया रिलीज सॉन्ग 'लियाईब जाके सवतीन' दर्शकों को बेहद पसंद आया है। इसमें दोनों की प्यार भरी नोंकझोंक दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।

47

पवन सिंह को उनकी दमदार एक्टिंग के अलावा सिंगिंग टेलेंट के लिए भी जाना जाता है। उनके गाने दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं । फिल्मों के अलावा, उनके लिस्ट में कई चार्टबस्टर ट्रैक भी हैं।

57

'लियाब जेक सावतिन' को पवन सिंह और अनुपमा यादव ने अपनी आवाजें दी हैं । इसे प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखा है, संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है।

67

पवन सिंह ने अपना ये सॉन्ग को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया है । वीडियो को कैप्शन दिया, "song out now"।


 

77

पवन सिंह की अपकमिंग लिस्ट में 'धर्म', 'सिंह इज फायर', 'हर हर गंगे', 'कैसे हो जला प्यार', 'मेरा भारत महान', 'मेरा वतन' और 'हम हैं राही प्यार के' जैसी कई फिल्में हैं ।

Recommended Stories