अक्षरा सिंह को रास नहीं आई मोहब्बत, लड़कियों से कहा- "प्यार एक धोखा है"

एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे टेलेंटेड एक्ट्रेस में अक्षरा सिंह को शुमार किया जाता है । पवन सिंह के साथ कई हिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस का नया रैप सॉन्ग "प्यार एक धोखा है रिलीज हो गया है। ये सॉन्ग दर्शकों को बहुत पसंद आया है ।

 

Rupesh Sahu | Published : May 28, 2023 8:33 AM IST / Updated: May 28 2023, 05:25 PM IST
16

रैप सॉन्ग में अक्षरा सिंह ने प्यार में हो रही धोखेबाजी को लेकर से यूथ को आगाह किया है। अक्षरा सिंह इश्क में की जा रहीं हरेक धोखेबाजी से लोगों को आगाह कर रही हैं । वे लड़कियों से कह रही हैं कि इन सब के चक्कर में ना पड़े ।

26

इस सॉन्ग में अक्षरा सिंह पूरे स्वैग में दिखाई दे रही हैं । जीप पर बैठी एक्ट्रेस बिंदास लुक में दिखाई दे रही हैं। म्यूजिक वीडियो में वे डांसर के साथ रैप करती नजर आई हैं । फैंस और भोजपुरी म्यूजिक लवर्स को उनकी अदाएं भा गई हैं।

36

अक्षरा ने इस गाने की क्लिप शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम में अकाउंट पर एक बिल भी शेयर किया है । इसमें उन्होंने लिखा है कि "अभी गौर फरमाने का लड़कियों...."

46

अक्षरा सिंह कहती है कि आज के समय में प्यार के नाम पर धोखे का चलन है। इश्क में लोभ लालच नहीं होता यह सिर्फ एक प्योर इमोशन होता है । लेकिन मौजूदा दौर में प्यार के नाम पर कई तरह की धोखेबाजी शुरू हो गई है।

56

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का रैप सॉन्ग पिंकी म्यूजिक वर्ल्ड ( Pinky Music World) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोगों ने देख लिया है।

66

अक्षरा सिंह के रैप सॉन्ग "प्यार एक धोखा है" को यादव राज ने लिखा है । इसमें म्यूजिक विकी बॉक्स का है । डायरेक्शन रवि पंडित ने किया है।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos