Published : Jun 02, 2023, 01:30 PM ISTUpdated : Jun 02, 2023, 01:48 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क, Khesari Lal Yadav new song 'June Mein' released : भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव का न्यू सॉन्ग 'जून में' रिलीज हो गया है । गर्ल फ्रेंड नेहा की बेवफाई से खेसारी का दिल टूट गया है । ये गाना दर्शकों को बेहद पसंद आया है।
खेसारी लाल यादव और नेहा पाठक का सॉन्ग 'June Mein' ( जून में ) खबर लिखे जाने तक 5.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने की थीम ज़रा हट के है ।
27
दरअसल खेसारी लाल यादव को उनकी गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस नेहा पाठक धोखा दे रही है । खेसारी के साथ प्यार की पीगें बढ़ाती रही है। लेकिन सगाई किसी और से कर लेती है।
37
खेसारी लाल यादव इस गाने में गमगीन नज़र आ रहे हैं। गर्लफ्रेंड की सगाई हो जाने से उनका दिल टूट गया है ।
47
प्रेमिका को किसी और होता देख खेसारी लाल यादव इमोशनल हो जाते हैं । इसके बाद सिंगर कहते हैं, 'जा ए हरजाई. कर लेलू सगाई, लगले बारात तोहरा दुअरा पर आई, पियवा के संगवा अपना रहबू सूकून में, बेवफाई भरलबा तोहरा खून में, गली सून क के जइबो जून में' ।
57
इस गाने में खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस नेहा पाठक के बीच रोमांटिक सीन भी दिखाए हैं। एकत्टर अपने पुराने दिनों को याद करते हुए नेहा की बेवफाई पर आंसू बहाते दिख रहे हैं ।
67
'जून में' सॉन्ग टी सीरिज हमार भोजपुरी ( T-Series Hamaar Bhojpuri ) के ऑफिशियल चैनल से रिलीज दर्शकों को ये सॉन्ग बेहद पसंद आ रहा है ।
77
खेसारी लाल यादव ने गाने में अपनी आवाज़ दी है। इसके बोल विशाल भारती ने लिखे है । म्यूजिक वीडियो का डायरेक्शन आशीष सत्यार्थी ने किया है ।