Pawan Singh की घटिया हरकत के बाद एक्ट्रेस ने छोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री, Video शेयर कर सुनाई आपबीती

Published : Aug 30, 2025, 02:05 PM IST
Pawan Singh Anjali Raghav Viral Video

सार

हाल ही में लखनऊ में हुए एक इवेंट के दौरान भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने अंजलि राघव के साथ स्टेज पर घटिया हरकत की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अब अंजलि राघव ने घटना के बारे में विस्तार से बताया है। 

Anjali Raghav Quits Bhojpuri Industry: एक्ट्रेस अंजलि राघव ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने यह फैसला उस घटना के बाद लिया, जिसमें पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था। अंजलि ने ना केवल फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया, बल्कि घटिया हरकत के लिए पवन सिंह को फटकार भी लगाई है। पवन सिंह की हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद अंजलि ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बता रही हैं कि वे बीते दो दिन से बेहद परेशान हैं।

पवन सिंह की घटिया हरकत पर छलका अंजलि राघव का दर्द

अंजलि राघव अपने वीडियो में कह रही हैं, "मैं दो दिन से बहुत परेशान हूं। कंटिन्यू मुझे DMs आ रहे हैं कि जो लखनऊ वाला इंसिडेंट हुआ, उसमें मैंने कुछ क्यों नहीं बोला? एक्शन क्यों नहीं लिया? थप्पड़ क्यों नहीं मारा? और कुछ लोग मुझे ही गलत समझ रहे हैं। कुछ मीम्स पर लिख रहे हैं, 'ये तो हंस रही थी, मजा ले रही थी।' क्या पब्लिक मुझे टच किए जाने से मुझे ख़ुशी होगी? मजा आएगा?"

इसे भी पढ़ें : Pawan Singh ने को-एक्ट्रेस को सरेआम गलत तरीके से छुआ! वायरल वीडियो देख भड़के लोग

अंजलि राघव ने बताया घटना वाले दिन क्या कुछ हुआ था?

अंजलि राघव ने वीडियो में आगे घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि लखनऊ में स्टेज पर जब वे ऑडियंस को संबोधित कर रही थीं, तब पवन सिंह ने उनकी कमर की ओर ध्यान दिलाया कि उस पर कुछ लगा था। उन्हें एहसास हुआ कि उनकी साड़ी नई थी और नीचे का टैग दिख रहा होगा। फिर उन्होंने सोचा कि ब्लाउज का टैग भी लटका हो सकता है। उन्हें यह सोचकर हंसी आ गई। उन्होंने सोचा कि इसे बाद में सही किया जा सकता है। इसलिए वे मुस्कराईं और अपनी बात जारी रखी।

 

 

अंजलि ने आगे कहा, "उन्होंने वापस कहा कि कुछ लगा है तो मुझे लगा शायद सही में कुछ लगा है, इसलिए ये बोल रहे हैं। जब बाद में मैंने अपने टीम मेंबर्स से पूछा कि कुछ लगा था तो उन्होंने कहा कि कुछ भी नहीं लगा था। तब मुझे बहुत ज़्यादा बुरा लगा। गुस्सा आया और रोना भी आया। लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि मैं क्या करूं?" उनकी मानें तो इसके बाद उन्हें लगा कि वे बैकस्टेज मसला सुलझा लेंगी। लेकिन पवन सिंह ने रील बनाई और वे वहां से चले गए। उनके मुताबिक़, अगले दिन जब वे घर पहुंची तो पता चला कि मामला बहुत बढ़ गया है।

पवन सिंह की पीआर टीम ने खेला माइंड गेम!

अंजलि ने वीडियो में आगे यह भी बताया है कि पवन सिंह की पीआर टीम काफी स्ट्रॉन्ग है, जिसने उन्हें कुछ भी पोस्ट करने या लिखने के लिए मना किया था। क्योंकि इससे चीजें उनके खिलाफ जा सकती हैं। अंजलि की मानें तो वे सोच रही थी कि एक-दो दिन में मामला शांत हो जाएगा। इसी के चलते उन्होंने हालात को नज़रअंदाज़ किया। लेकिन मामला शांत नहीं हुआ, बल्कि और बढ़ गया। वे कहती हैं, "मैं बिलकुल सपोर्ट नहीं करती कि किसी भी लड़की को बिना उसकी इजाज़त के टच किया जाए। पहले तो यह बात ही बहुत गलत है। और इस तरीके से टच करना हद से ज्यादा गलत है। अगर यही सेम चीज़ हरियाणा में हुई होती तो मुझे जवाब देने की ज़रुरत नहीं पड़ती। वहां की पब्लिक अपने आप जवाब दे देती। लेकिन मैं उनकी जगह लखनऊ में थी।"

अंजलि राघव ने किया भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान

अंजलि राघव ने अंत में भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान करते हुए कहा, "मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में अब काम नहीं करूंगी। आर्टिस्ट हूं तो नई चीज़ ट्राय करने का मन करता है। लेकिन मैं अपने परिवार और हरियाणा में खुश हूं।" बता दें कि अंजलि राघव हरियाणवी एक्ट्रेस हैं और बीते कुछ वक्त से भोजपुरी सिनेमा में काम कर रही थीं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री