अरविंद अकेला कल्लू ने कोमल सिंह को रगड़ कर लगाया रंग, 'होली में डिजाइनर पियवा' रिलीज़ होते ही हुआ वायरल

Published : Mar 02, 2023, 12:39 PM ISTUpdated : Mar 02, 2023, 12:42 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी सिंगर- एक्टर अरविंद अकेला कल्लू ( Arvind Akela Kallu) और कोमल सिंह ( Komal Singh) का लेटेस्ट सांग ‘’होली में डिजाइनर पियवा' ( Holi Mein Designer Piywa ) रिलीज़ हो गया है। इसमें दोनों ने अपनी ज़बरदस्त कैमेस्ट्री दिखाई है। 

PREV
16
अरविंद अकेला कल्लू हैं मल्टी टेलेंटिड

भोजपुरी फिल्मों के अलावा, अरविंद अकेला कल्लू के पास भक्ति सांग्स सहित कई चार्टबस्टर ट्रैक हैं ।
 

26
कल्लू ने इंस्टा पर दिखाई दी झलक

अरविंद अकेला ने अपने इस सांग की डिटेल सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने 'होली में डिजाइनर पियवा' की एक झलक भी शेयर की है। 

36
कल्लू ने दिया शानदार कैप्शन

कल्लू ने अपनी इस पोस्ट के साथ कैप्शन दिया, "काल्हवे @kmw_kallumusicworld होली में डिज़ाइनर पियवा का डिज़ाइन करिए.."

46
रिलीज़ होते ही वायरल हुआ सांग

Kallu Music World के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुए इस गाने को महज़ 24 घंटों में 4. 25 लाख व्यूज मिल चुके हैं।  
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें - 
https://www.youtube.com/watch?v=Q9AHrqzPWIc

56
अरविंद अकेला कल्लू की आवाज़

'होली में डिजाइनर पियवा' को अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी आवाज़ दी है । इसे छोटन छाया ने लिखा है और म्यूजिक विक्की वोक्स ने दिया है।

66
अरविंद अकेला कल्लू का वर्क फ्रंट

इस बीच, अरविंद अकेला कल्लू के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास 'शादी बाय चांस', 'शादी मुबारक', 'कल्लू की दुल्हनिया', 'आन बन शान', 'शादी मुबारक' और 'राम अब्राम' ( Shadi By Chance, Shadi Mubarak, Kallu Ki Dulhaniya, Aan Ban Shan, Shaadi Mubarak, Ram Abram) जैसी कई फिल्में हैं। 

Recommended Stories