सुपरस्टार निरहुआ की फिल्म 'बलमा बड़ा नादान 2' का ट्रेलर रिलीज, यूट्यूब पर मचा रहा धमाल

Published : Aug 16, 2025, 04:06 PM ISTUpdated : Aug 16, 2025, 04:12 PM IST
Balma Bada Nadan 2 Trailer

सार

Bhojpuri सुपरस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ की फिल्म 'बलमा बड़ा नादान 2' का ट्रेलर स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुआ और यूट्यूब पर टॉप 20 में ट्रेंड करने लगा। निरहुआ और ऋचा दीक्षित का नया अंदाज और केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज हुआ भोजपुरी सुपरस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बलमा बड़ा नादान 2' का ट्रेलर यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। रिलीज होते ही यह ट्रेलर तेजी से वायरल हो गया और अब टॉप 20 में ट्रेंड कर रहा है। लाखों दर्शक पहले ही इसे देख चुके हैं और सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में निरहुआ का नया और अनोखा अंदाज़ देखने को मिल रहा है। उन्होंने फिल्म में एक पागल का किरदार निभाया है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। निरहुआ के अभिनय की झलक ट्रेलर में ही देखने को मिल रही है, जिससे दर्शकों की जिज्ञासा और बढ़ गई है। फिल्म की एक्ट्रेस ऋचा दीक्षित भी ट्रेलर में दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं। उनके अभिनय और निरहुआ के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है। ट्रेलर से ही लग रहा है कि फिल्म मनोरंजन और इमोशन का बेहतरीन संगम पेश करेगी।

निरहुआ की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म

'बलमा बड़ा नादान 2' के ट्रेलर को लेकर निरहुआ ने कहा, "यह फिल्म मेरे करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक है। फिल्म में मेरा जो किरदार है, वह काफी अलग तरीके का है, जिसको निभाना आसान नहीं था। लेकिन निर्देशक महम्मूद आलम और पूरी टीम की मेहनत से यह संभव हुआ। दर्शकों का जो प्यार मुझे ट्रेलर पर मिल रहा है, वह वाकई खास है। मुझे पूरा भरोसा है कि फिल्म भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।"

मनोरंजन और भावनाओं से भरी फिल्म 'बलमा बड़ा नादान 2'

फिल्म 'बलमा बड़ा नादान 2' का निर्माण महम्मूद आलम और समीर आफताब ने किया है, जबकि निर्देशन का जिम्मा महम्मूद आलम ने संभाला है। फिल्म को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन और राजकुमार सिंह ने प्रस्तुत किया है। फिल्म की कहानी, संवाद और प्रस्तुति में एक अलग रंग देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा, " हमने कोशिश की है कि दर्शकों को एक बेहतरीन कहानी, मनोरंजन और भावनाओं से भरी फिल्म मिले। निरहुआ और ऋचा दीक्षित समेत पूरी टीम ने शानदार काम किया है। ट्रेलर पर दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया हमें फिल्म की सफलता का भरोसा दिला रही है। हम चाहेंगे कि दर्शक इस फिल्म को उसी प्यार से देखें, जैसे वे भोजपुरी सिनेमा को हमेशा अपनाते आए हैं।"

'बलमा बड़ा नादान 2' की स्टार कास्ट

फिल्म में निरहुआ और ऋचा दीक्षित के साथ संजय पांडे, विजय महादेव गोस्वामी, पुष्पा वर्मा, मनोज सिंह टाइगर, कादिर शेख, अंजली चौहान और अनुप अरोड़ा जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं। सिनेमैटोग्राफी सुनील अहर ने की है जबकि एक्शन का निर्देशन दिलिप यादव ने किया है। फिल्म के गानों में आवाज़ दी है भोजपुरी संगीत जगत के स्टार गायक नीलकमल सिंह, शिल्पी राज, कल्पना पटौवारी, प्रियंका सिंह, इंदु सोनाली और प्रतिमा पंडित ने। संगीतकार मधुकर आनंद ने अपनी धुनों से फिल्म को और खास बना दिया है। गानों के बोल जाहिद अख्तर, प्यारेलाल यादव, विनय बिहारी और संदीप सज्जन ने लिखे हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री