रिलीज के साथ खेसारी लाल यादव की फिल्म Sangharsh 2 के टीजर ने मचाया बवाल, लोग बोले- हिट है बॉस

Published : Feb 14, 2023, 12:08 PM IST
bhojpuri actor khesari lal yadav upcoming film sangharsh 2 teaser out KPJ

सार

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की अपकमिंग फिल्म संघर्ष 2 का टीजर कुछ मिनट पहले ही रिलीज किया गया। टीजर ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर हंगामा कर दिया है। टीजर पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। लोग सुर में बोल रहे हैं- हिट है बॉस।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की अपकमिंग फिल्म संघर्ष 2 (Sangharsh 2) का टीजर कुछ मिनट पहले ही रिलीज किया गया। रिलीज के साथ टीजर सोशल मीडिया पर बवाल नचा रहा है। टीजर में खेसारी का अमेजिंग लुक देखकर फैन्स दीवाने हो रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें फिल्म में खेसारी का जो लुक दिखाया गया है, वो इससे पहले कभी भी देखने को नहीं मिला। बता दें कि बिग बजट की एक एक्शन पैक्ड फिल्म को जितेंद्र गुलाटी और वर्ल्ड वाइड चैनल फायनेंस किया गया है। इसे फिल्म मेकर रत्नाकर कुमार और डायरेक्टर पराग पाटिल ने बनाया है। खेसारी ने टीजर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है- दिल थाम के बैठो मेरे चाहने वालो, पिक्चर अभी बाकी है, #TeaserOutNow #Sangharsh2. फैन्स उनकी पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे हैं।

जानें कैसा है खेसारी लाल यादव की फिल्म का टीजर

सामने आए टीजर के शुरुआत में सुना जा सकता- भारत कोई जमीन का टुकड़ा नहीं, एक जीता जागता राष्ट्र पुरुष है। यहां की नदी-नदी गंगा है और कंकर-कंकर शंकर है। हम जिएंगे तो भारत के लिए और मरेंगे तो भारत के लिए। और जब भी कोई सिरफिरा बहती हुई गंगा से अपने कान लगाकर सुनेगा तो एक ही आवाज आएगी.. भारत। इस डायलॉग के साथ खेसारी की एंट्री होती है और दनादार गोलियां बरसाते नजर आते है। वहीं, अगले ही पल उन्हें दूल्हा बना दिखाया जाता है। बता दें कि फिल्म में खेसारी के साथ माही श्रीवास्तव, कीर्ति यादव, मेघा श्री, सबा खान, विनीत विशाल, अनूप अरोड़ा, विनोद मिश्रा, सामर्थ चतुर्वेदी, पप्पू यादव, सुबोध सेठ, मनीष चतुर्वेदी, संजीव मिश्रा, यादवेंद्र यादव लीड रोल में है।

खेसारी की फिल्म संघर्ष 2 के टीजर पर फैन्स कर रहे कमेंट्स

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म का टीजर देख फैन्स क्रेजी हो रहे हैं और लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- बहुत ही इम्प्रेसिव टीजर है। एक अन्य बोला- टीजीर ने लोगों का उत्साह और भी बढ़ा दिया, दिल तो थामना ही पड़ेगा। एक बोला- जबरदस्त है टीजर लव यू खेसारी भैया। एक बोला- हिट है बॉस। एक ने इमोशनल होकर लिखा- ऐसी मूवी को दिल से सपोर्ट है। एक बोला- खेसारी भाई ने एक लंबा सफर तय किया है, हम सभी को उन पर बहुत गर्व है। एक ने जोश में लिखा- भोजपुरी में एक नया इतिहास बनने जा रहा है भाई लोग जय भोजपुरी, लव यू खेसारी भैया।

 

ये भी पढ़ें..

नियोन ब्रालेट- शॉर्ट्स में दिखी सारा अली खान, मिस्ट्री मैन को देख लोग शुभम गिल को लेकर पूछ रहे सवाल

पत्नी नताशा से दोबारा शादी कर रहे हार्दिक पंड्या, जानें हल्दी-मेहंदी-वेडिंग से जुड़ी सभी डिटेल, PHOTOS

6 जोड़ियां, जिनकी मोहब्बत के किस्से खूब हुए मशहूर पर अधूरा रहा प्यार, 1 ने मरते दम तक नहीं की शादी

कोई बोला नशेड़ी, किसी ने कहा प्लास्टिक की दुकान, अजय देवगन की बेटी को नशे में देख लोग ने किया टारगेट

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

मोनालिसा की Valentine's Day की तैयारी शुरु! फैंस से बोली- Red Alert
JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम