Sidkaira की शादी में भाई मिशाल ने दी दमदार परफॉरमेंस, करन जौहर और शाहिद कपूर का देखें स्टनिंग लुक

Published : Feb 11, 2023, 12:57 PM ISTUpdated : Feb 11, 2023, 01:11 PM IST
sidharth malhotra kiara advani host wedding reception in delhi here is inside details KPJ

सार

मिशाल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में, वह एक ब्लैक स्टाइलिश आउटफिट पहने हुए हैं। मिशाल ने और सिड और कियारा को डेडीकेड करते हुए एक बहुत प्यारा गीत गाया था। वहीं  करन जौहर और शाहिद कपूर ने भी वेडिंग लुक शेयर किया है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क : कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Kiara Advani, Sidharth Malhotra ​​) अब नए रिश्ते में बंध चुके हैं। इस कपल ने 7 फरवरी, 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में शाही अंदाज में शादी की थी। दोनों की संगीत सेरेमनी भी सूर्यगढ़ पैलेस में हुई थी । वहीं कियारा के भाई मिशाल ( Mishaal) ने अब उस इवेंट नाइट का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि मिशाल उभरते हुए संगीतकार हैं।

मिशाल ने सिडकैरा के लिए परफॉर्म किया

मिशाल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में, वह एक ब्लैक स्टाइलिश आउटफिट पहने हुए हैं। मिशाल ने और सिड और कियारा को डेडीकेड करते हुए एक बहुत प्यारा गीत गाया था। अब इस परफॉरमेंस को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "तेरी आंखों से याद आया मेरी बातों में प्यार।" इस पर कियारा ने प्यारा इमोजी शेयर करके रिएक्ट किया।

 

 

 

कल होगा ग्रेंड रिसेप्शन

यह कपल कल यानि 12 फरवरी को मुंबई में एक रिसेप्शन आयोजित कर रहा है। दोनों की शादी में केवल फैमिली और क्लोज़ फ्रेंड को ही बुलाया गया था। इस शादी में करण जौहर, मीरा राजपूत, शाहिद कपूर, अमृतपाल सिंह बिंद्रा, तान्या घावरी और जूही चावला भी शामिल हुए। आज यानि 11 फरवरी को करन मल्होत्रा और शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस शाही शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।

करन जौहर ने शेयर किया स्पेशल कॉमेन्ट

करन ने कपल के लिए एक मैसेज भी शेयर किया है, उन्होंने लिखा, "यह एक बहुत ही वार्म और इंटीमेट शादी थी...। और मेरे दो यारों की शादी के लिए ड्रेस पहनना सबसे मजेदार था ! सिड और कियारा को बहुत आशीर्वाद और maverick magician @manishmalhotra05 @manishmalhotraworld को ढेर सारा प्यार न केवल दूल्हा और दुल्हन को बेहतरीन लुक के अलावा मेरे लिए बेहतरीन डिजाइन करने के लिए बहुत थैंक्स..

 

 

शाहिद कपूर ने अपनी पत्नी मीरा के साथ स्टाइलिश अंदाज की पिक्स शेयर की हैं।  

 

 

PREV

Recommended Stories

Akshara Singh ने ब्लैक सनग्लासेस में दिखाया स्वैग, फैंस बोले अल्टीमेट
किससे इश्क लड़ा रही Akanksha Puri, भोजपुरी एक्टर संग वायरल हुई PICS