'गॉड फादर' के फर्स्ट लुक में भोजपुरी सुपरस्टार को पहचान भी नहीं पा रहे लोग, पोस्टर देख बोले- बवाल

खेसारीलाल यादव भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं और वे अपने लुक के साथ खूब एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। ऐसा ही एक्सपेरिमेंट उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गॉड फादर' से किया है, जिसका फर्स्ट लुक आउट हो गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन सुपर स्टार खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) और फ़िल्म प्रेजेन्टर रत्नकार कुमार की फिल्म ‘गॉड फादर’ (God Father) का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है। फिल्म के पहले पोस्टर में खेसारीलाल यादव का धांसू लुक भोजपुरी सिने प्रेमियों के होश उड़ाने वाला है, जिसमें वे पकी दाढ़ी और बाल में नजर आ रहे हैं। कंधे पर उनके बैट है। उनका यह लुक देख कर आपको एक पल के लिए लग सकता है कि यह साउथ की फिल्म का दृश्य है, लेकिन यह सीन पराग पाटिल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गॉड फादर’ का है।

खेसारी ने शेयर किया पोस्टर

Latest Videos

खेसारी लाल यादव ने खुद सोशल मीडिया पर अपना यह लुक साझा किया है। उन्होंने पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, “गॉडफ़ादर की पहली झलक। सभे कायल बा, काहे कि ई हमार भोजपुरिया स्टाइल बा। जय भोजपुरी।”

पोस्टर देखने के बाद लोग सरप्राइज हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "और कितना विरोधी लोग को डिप्रेशन में डालोगे किंग भैया अपना बॉडी दिखा के।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "बवाल।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "सबे कायल बा, भईया अपना fire बा।"

फिल्म की कहानी प्राण ने लिखी

खेसारीलाल यादव और यामिनी सिंह स्टारर, रत्नाकर कुमार प्रस्तुत और पराग पाटिल निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘गॉडफादर’ का निर्माण टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री ने किया है। फिल्म का फर्स्ट लुक आउट खेसारीलाल यादव के फैंस के साथ–साथ क्रिटिक्स को भी पसंद आ रहा है। उनका लुक आउट होते ही तेजी से वायरल भी होने लगा है। फिल्म में खेसारीलाल यादव एक अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी प्राण ने लिखी है ।

डायरेक्टर ने फिल्म को लेकर यह कहा

फिल्म को लेकर पराग पाटिल ने कहा, "अभी तो ये शुरुआत है। आगे फिल्म से जुड़ी और भी तस्वीरें दर्शकों को अचंभित करने वाली है। लोगों ने जो सोचा भी नहीं होगा, उससे भी ज्यादा शानदार हमने इस फिल्म को बनाने की कोशिश की है। फिल्म का टीजर और ट्रेलर और भी धमाल मचाने वाला होगा। हम वो भो जल्द ही लेकर आएंगे। ‘गॉडफादर’ हमारा एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को भी खूब पसंद आएगी।"

पहले भी धांसू लुक में दिख चुके खेसारी

इससे पहले पिछले साल सितम्बर में भी खेसारीलाल का एक जबर्दस्त लुक वायरल हुआ था, जिसमें उनकी बॉडी देखते ही बन रही थी। यह उनकी फिल्म 'संघर्ष 2' का पोस्टर बताया गया था, जिसमें खेसारी एमजी ब्राउनी गन लिए नजर आए थे। हॉलीवुड फिल्म 'द लास्ट स्टेंड' के अर्नाल्ड श्वार्जनेगर जैसे लुक में दिखे खेसारी को इस लुक में पहचान पाना मुश्किल हो रहा था।

और पढ़ें…

'भाभी जी घर पर हैं' की गोरी मैम सौम्य टंडन का डरावना अनुभव, बोलीं- मैं चिल्लाती रही, लेकिन...

अगले हफ्ते मालदीव में सगाई करेंगे प्रभास और कृति सेनन? जानिए 'बाहुबली' के एक्टर की टीम ने क्या कहा

शादी कर मुंबई लौटे सिद्धार्थ-कियारा, VIDEO में देखें पति-पत्नी के रूप में उनका पहला पब्लिक अपीयरेंस

6 PHOTOS: मांग में सिंदूर, लहजे में लाज, पत्नी बन सिद्धार्थ मल्होत्रा संग मुंबई लौटीं कियारा आडवाणी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM