- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 6 PHOTOS: मांग में सिंदूर, लहजे में लाज, पत्नी बन सिद्धार्थ मल्होत्रा संग मुंबई लौटीं कियारा आडवाणी
6 PHOTOS: मांग में सिंदूर, लहजे में लाज, पत्नी बन सिद्धार्थ मल्होत्रा संग मुंबई लौटीं कियारा आडवाणी
एंटरटेनमेंट डेस्क. शादी के बाद पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी पति-पत्नी के रूप में मीडिया के सामने आए। उन्होंने बुधवार दोपहर उस वक्त जैसलमेर एयरपोर्ट पर देखा गया, जब वे मुंबई वापसी के लिए वहां पहुंचे थे। देखें 6 PHOTOS…

जैसलमेर एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने ख़ुशी-ख़ुशी पैपराजी को पोज दिया और शादी के दौरान उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने के लिए उनका शुक्रिया अदा भी किया।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने इस दौरान कैजुअल आउटफिट पहना हुआ था और वे लव बर्ड्स से पति-पत्नी बनकर बेहद खुश नजर आ रहे थे।
कियारा आडवाणी की मांग में सिंदूर नजर आ रहा था तो उनके लहजे में कुछ लाज भी थी। हालांकि, उन्होंने मुस्कराते हुए पैपराजी को पोज दिए।
सिद्धार्थ और कियारा का प्यार फिल्म ‘शेरशाह’ के सेट पर परवान चढ़ा था। हालांकि, इससे पहले दोनों की मुलाक़ात वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज’ की सक्सेस पार्टी में हो चुकी थी।
सिद्धार्थ और कियारा की शादी के फंक्शन 5 फ़रवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में मेहंदी सेरेमनी के साथ शुरू हुए थे, जो 7 फ़रवरी तक चले। 7 फ़रवरी को कपल ने सात फेरे लेकर एक-दूसरे को पति-पत्नी स्वीकार किया।
बुधवार को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के साथ उनके फैमिली मेंबर्स भी घर लौट गए हैं। उन्हें भी जैसलमेर एयरपोर्ट पर देखा गया।
और पढ़ें…
सिद्धार्थ-कियारा की शादी के बाद मुंबई लौटने लगे बॉलीवुड सेलेब्स, PHOTOS में देखें इनके एयरपोर्ट लुक
51 साल के पवन कल्याण का शॉकिंग खुलासा, जानिए आखिर क्यों खुदकुशी करना चाहते थे पावर स्टार
सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की शादी की पहली फोटोज: रोमांटिक अंदाज में दिखे दूल्हा-दुल्हन
पति-पत्नी बने सिद्धार्थ-कियारा, जानिए रिसेप्शन समेत अब क्या है कपल की आगे की पूरी प्लानिंग
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।