
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्मों से सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) की अपकमिंग फिल्म महादेव का गोरखपुर (Mahadev Ka Gorakhpur) का धमाकेदार ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया गया। फिल्म के 3.9 मिनट के ट्रेलर ने रिलीज के साथ धमाका कर दिया। सामने आया ट्रेलर एक्शन-थ्रिलर से भरा पड़ा है। भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर को देखकर कईयों को साउथ की फिल्में याद आ गईं। फिल्म के डायरेक्टर राजेश मोहन हैं। मूवी के प्रोड्यूसर प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन हैं। इसके सह निर्माता अरविंद और अमरजीत दहिया हैं। कहानी साई नारायण ने लिखी है। बता दें कि फिल्म 29 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
कैसा है रवि किशन की फिल्म का ट्रेलर
रवि किशन की फिल्म महादेव का गोरखपुर का ट्रेलर धांसू है। इसमें दो युगों की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में रवि किशन वर्दी के साथ गेरुआ कपड़ों में भी नजर आएंगे। अपनी फिल्म को लेकर रवि किशन पहले ही कह चुके हैं कि यह एक ऐतिहासिक फिल्म है और दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगी। आपको बता दें कि फिल्म के ट्रेलर टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब से रिलीज किया गया है।
पैन इंडिया फिल्म है Mahadev Ka Gorakhpur
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो रवि किशन के फिल्म Mahadev Ka Gorakhpur पैन इंडिया फिल्म है। फिल्म को भोजपुरी के साथ हिंदी, तमिल, तेलगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को करीब 150 से ज्यादा सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज किया जाएगा। खबरों की मानें तो फिल्म अमेरिका के 12 सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बात फिल्म के बजट की करें तो यह करीब 15 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर को रवि किशन ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- #mahadevkagorakh 29 मार्च को आपके नजदीकी थिएटर में रिलीज हो रही है। बता दें कि रवि किशन हाल ही में आई किरण राव की फिल्म लापता लेडीज में भी नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने पुलिसवाले को रोल प्ले है।
ये भी पढ़ें...
9 साल में सिर्फ 1 HIT फिर भी 300 Cr की संपत्ति का मालिक है ये एक्टर
ढीली टीशर्ट में मलाइका अरोड़ा ने दिखाया कर्वी फिगर, मुड़-मुड़कर मारे जबरदस्त पोज, PHOTOS
कौन सी है वो 7 तमिल फिल्में जिनका सभी को इंतजार, 4 का आएगा सीक्वल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।