भोजपुरी एक्टर सुदीप पांडे का हार्ट अटैक से निधन, बॉलीवुड में भी किया था काम

सार

भोजपुरी अभिनेता सुदीप पांडे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वे अपनी नई फिल्म 'पारो पटना वाली' की शूटिंग कर रहे थे। उनके निधन से फिल्म जगत में शोक व्याप्त है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो जानेमाने एक्टर सुदीप पांडे (Sudeep Pandey) का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि सुदीप की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। खबरों की मानें तो वे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी थे। हाल ही में उन्होंने पारो पटना वाली फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। उनके निधन से पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। वहीं फैन्स भी सदमे हैं और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सुदीप ने भोजपुरी फिल्मों के साथ कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था। सुदीप एक्टिंग फील्ड में आने से पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करते थे। हालांकि, वे एक्टिंग शौक उन्हें ग्लैमर वर्ल्ड में ले आया।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे सुदीप पांडे

सुदीप पांडे को पढ़ने का शौक था और वे अपनी मेहनत से सॉफ्टवेयर इंजीनियर बने। फिर वे जॉब करने लगे। लेकिन सुदीप को बचपन से एक्टिंग का शौक था और ये शौक वे कॉलेज फंक्शन्स में पूरा कर लेते थे। लेकिन उन्होंने नौकरी करते हुए एक्टिंग फील्ड में ही अपना करियर बनाने की सोची। सुदीप ने कारपोरेट जॉब छोड़ा और ग्लैमर वर्ल्ड में आ गए। वे पहली बार 2007 में आई फिल्म भोजपुरिया भैया में नजर आए थे। उनकी पहली फिल्म हिट रही और दर्शकों का उन्हें खूब प्यार मिला। इसके बाद उन्हें लगातार फिल्में ऑफर होने लगी। वे मसीह बाबू, हमार संगी बजरंगबली, भोजपुरिया दरोगा, हमार ललकार, हम हैं धर्मयोद्धा, खूनी दंगल सहित कई फिल्मों में नजर आए।

Latest Videos

फिल्म बनाई और कर्ज में डूब गए सुदीप पांडे

भोजपुरी फिल्मों में सुदीप पांडे ने खूब नाम कमाया। फिर उन्होंने विक्टर नाम से एक हिंदी फिल्म बनाई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी और सुदीप को करोड़ों का नुकसान हुआ। वे कर्ज डूब गए थे। सुदीप ने फिल्मों के साथ राजनीति में भी हाथ आजमाया था। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सुदीप ने एनसीजी ज्वाइन की थी। वे मुंबई में ही रहते थे।

ये भी पढ़ें…

क्यों बिना शर्ट सलमान खान को शूट करना पड़ा था वो गाना, क्या हुआ था 27 साल पहले

बिना मेकअप 60+ इन 8 हीरोइन का लुक, पांचवीं को देख चकरा जाएगा माथा

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत-श्रीलंका के बीच हुआ रक्षा समझौता, फर्स्ट टाइम हुआ ये काम। Abhishek Khare
Sri Arulmigu Ramanathaswamy Temple पहुंचे PM Modi, विधि-विधान से की पूजा-अर्चना