Mahakumbh 2025 : कुंभ में ना जाकर कर रहे बड़ी गलती,इस एक्टर ने युवाओं से की अपील

Published : Jan 07, 2025, 08:52 PM ISTUpdated : Jan 07, 2025, 09:08 PM IST
prayagraj mahakumbh 2025

सार

रवि किशन 13 जनवरी को प्रयागराज कुंभ में शामिल होंगे और शिव तांडव करेंगे। पिछले कुंभ में भी उन्होंने शिव तांडव किया था और इस बार शिव पाठ भी करेंगे। वे मानते हैं कि शिव तांडव से उन्हें भोलेनाथ से सीधा जुड़ाव महसूस होता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, mahakumbh mela 2025 : प्रयागराज में महाकुभ का आगाज होने जा रहा है। संगम नगरी में लाखों- करोड़ों की भीड़ जुटने जा रही हैं। यहां लोगों के रुकने, पूजन पाठ के लिए खास इंतजाम किए गए। अब युवाओं को इस घार्मिक आयोजन से जोड़ने के लिए लिए हिंदूवादी संगठनों ने कमर कस ली है। वहीं बीजेपी भी जोर आजमाइश कर रही है। पार्टी सांसद रवि किशन ने अपने हालिया इंटरव्यू में युवाओं से अपील करते हुए कहा कि कुंभ आस्था, विश्वास और परम्परा का अनूठा पर्व है।

अमिताभ बच्चन की किस फिल्म का तुर्की में बना रीमेक, जीते थे कई अवार्ड

शिव तांडव करते समय भगवान शंकर से हो जाता है कनेक्शन

बॉलीवुड स्टार रवि किशन ने महाकुंभ के आयोजन पर बात करते हुए कहा कि पिछले कुंभ में मैंने शिव तांडव किया था, हमारे पूरे ग्रुप के लिए ये बेहद अनूठा और एक्सपीरिएंस था। मैं इस बार 13 जनवरी को प्रयागराज जाकर कुंभ में शामिल होऊंगा। भोजपुरी एक्टर ने बताया कि वे लास्ट टाइम की तरह इस बार भी शिव तांडव करने जा रहा हूं। वे इस बार शिव पाठ भी करेंगे। एक्टर ने कहा कि वे एक परफ़ॉर्मर हैं, वहीं कुंभ में शिव तांडव करते हुए तो ऐसा लगता है कि सीधे भोले शंकर से सीधा कनेक्शन महसूस करता हूं।

मुस्लिम एक्टर, हनुमान का भक्त,सब कुछ गंवाया ? अब 15 हजार CR का मालिक

कुंभ में किए गए बेहतरीन इंतजाम

रवि किशन ने महाकुंभ के बारे में पुरानी बातें ताजा की हैं। उन्होंने कहा कि हम ब्राम्हण हैं, और पिताजी तो पूजा -पाठ ही करवाया करते थे। घर में भी हमेशा धार्मिक माहौल रहा है। हम जब छोटे थे तो कुंभ के दौरान गंगा में डुबकी लगाने के लिए जरुर आते थे। उस दौर में कुंभ में इतनी बदइंतजामी होती थी कि हम लोग परेशान हो जाते थे। हालांकि गंगा स्नान के साथ ही सारी परेशानियां भी धुल जाती थी। हालांकि अब तो ये मेला एकदम हाइटेक हो गया है। इस बार जब हम संगम में डुबकी लगाएंगे तो स्वच्छ निर्मल जलधारा में हमें जीवित ही मोक्ष की प्राप्ति होगी। एक्टर ने युवाओं से कुंभ का महत्व जानने यहां विजिट करने की अपील की है।

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री