एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह 5 जनवरी को अपना 39 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। वे मौजूदा दौर के सबसे बड़े स्टार में शुमार किए जाते हैं। उनके गाने और फिल्मों के लिए दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। आज यानि रविवार को उन्होंने अपना नया गाना आरा के ओठलाली रिलीज किया है। 10 घंटों में ही इसे 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसमें उनके साथ नई एक्ट्रेस सोनम मलिक ने डेब्यू किया है। गाने को एकदम बॉलीवुड स्टाइल मे फिल्माया गया है।
‘छलकत हमरो जवनिया’ सॉन्ग को Worldwide Records Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर May 9, 2016 को रिलीज किया गया था। खबर लिखे जाने तक इसे 56 करोड़ 15 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। इसमें पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी एक दूसरे के साथ रोमांस करती दिख रही है। गाने को ( Singer : Pawan Singh, Priyanka Singh ) ने आवाजें दी हैं। बोल आजाद सिंह ((Lyrics : Azad Singh) ने लिखे हैं. वहीं मधुकर आनंद (Music : Madhukar Anand ) ने इसका संगीत बनाया है। ये गाना भोजपुरिया राजा (Movie : “BHOJPURIYA RAJA) का है। वसुंधरा मोशन पिक्चर्स ( Vasundhara Motion Pictures Pvt. Ltd) के तहत निर्माण किया गया था।