क्या pawan singh ही थे पत्नी की मौत के जिम्मेदार ? ये क्या कह गए पावर स्टार

पवन सिंह ने 39वां जन्मदिन मनाया, नया गाना 'आरा के ओठलाली' रिलीज़ किया। सेलिब्रेशन में दिवंगत पत्नी के माता-पिता से मिलकर भावुक हुए पवन सिंह।

एंटरटेनमेंट डेस्क, pawan singh birthday celebration aara ke othlali song release । भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने 5 जनवरी को अपना 39 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस मौके पर पावर स्टार ने न्यू सॉन्ग ‘आरा के ओठलाली’ रिलीज किया था, ये गाना दो दिन में 7 मिलियन व्यूज क्रॉस कर चुका है। गाना तो भोजपुरिया दर्शकों को भा गया है, वहीं जन्मदिन के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

अमिताभ बच्चन की किस फिल्म का तुर्की में बना रीमेक, जीते थे कई अवार्ड

बर्थ डे पार्टी में ये क्या कह गए पवन सिंह
लखनऊ में बर्थडे सेलीब्रेशन में पवन सिंह की पहली पत्नी के माता -पिता भी एक्टर को बधाइयां देने के लिए यहां आए थे। सास-ससुर को सामने देख उनकी आंखें भर आईं, पहली पत्नी की सुनहरी यादें उनकी आंखों के आगे तैरने लगी। इस मौके का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे पहली पत्नी जो अब इस दुनिया में नहीं है, उनके माता - पिता के चरण छूते दिख रहे हैं। स्टेज पर ही पवन सिंह एकदम से इमोशनल हो गए। वेर फूट-फूटकर रोने लगे। वहीं नीलम की मां-पिता भी रोने लगे ।
 



Varun Dhawan ने आखिर किसके लिए की 'सबसे महंगी खरीदारी', अब इस बात की चिंता

पवन सिंह रोते हुए बोले- मैंने तुम्हारी खुशी छीन लिए

पवन सिंह ने अपनी सास से रोते हुए कहा कि, मैंने आपकी खुशी छीन लिए, वहीं पवन के इस तरह अपनी गलती को लेकर पछतावा करता देख सासू मां भी रोने लगीं। इस मंच पर भोजपुरी इंडस्ट्री के सीनियर एक्टर, सिंगर मनोज तिवारी ने पवन सिंह की आंखों से आंसू पोंछे, उन्होंने कहा कि आपको हिम्मत नहीं हारना है, अभी तो आपको गानों के ढेर लगाने हैं। बता दें कि पवन सिंह के साथ शादी के महज महीने बाद उनकी पहली पत्नी नीलम ने सुसाइड कर लिया था। इस मामले में पवन सिंह पर भी सवाल उठे थे।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर
महाकुंभ 2025: विश्व के सबसे बड़े मेले में लोकगीत की धूम, गोरखपुर के कलाकार दे रहें सुर और ताल
Arvind Kejriwal: 'धोखा-धोखा और धोखा...मोदी-शाह ने 10 साल से दिया धोखा'
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार