Viral Pics : MONALISA ने लाल जोड़े में दिखाया ट्रेडीशनल लुक, महाशिवरात्रि, Womens day की दी शुभकामनाएं

मोनालिसा ( MONALISA ) ने अपने ट्रेडीशनल लुक से इंटरनेट का टेम्परेचर बढ़ा दिया है। हाल में एक्ट्रेस ने लाल साड़ी- ब्लाउज और पूरे श्रृंगार में तस्वीरें शेयर करके महाशिवरात्रि और महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

 

Rupesh Sahu | Published : Mar 8, 2024 12:28 PM IST / Updated: Mar 08 2024, 06:13 PM IST
110

महाशिवरात्रि और महिला दिवस पर  मोनालिसा बेहद एक्साइटेड दिखाई दी । 

210

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने रेड साड़ी में अपना ट्रेडिशनल लुक फ्लान्ट किया है ।

310

मोनालिसा ने लाल साड़ी के साथ मैचिंग कलर का ब्लाउज पहना है।

410

मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ियां, गले में मंगलसूत्र, अंगुलियों में अंगुठियों के साथ मोनालिसा का ट्रेडीशनल लुक फैंस को बहुत पसंद आया है।

510

सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी मोनालिसा ने अपने फैंस और फॉलोअर्स को महाशिवरात्रि और महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

610

मोनालसा अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस फैंस को सरप्राइज कर देती हैं । 

710

एक्ट्रेस का साड़ी में ये स्टाइल फैंस का बेहद पसंदीदा है।  

810

बसंत के मौके पर मोनालिसा का ये लुक खासा वायरल हुआ  था।   

910

मोनालिसा ने 100 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में  काम किया है । वे एक समय सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली एक्ट्रेस में शुमार की जाती थीं । 

1010

मोनालिसा की सोशल मीडिया प बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 5.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos