जान बचानी है तो...सलमान, शाहरुख़ के बाद अब किसे मिली जान से मारने की धमकी?

सार

भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। 50 लाख की फिरौती मांगने वाले को पुलिस ने हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच में फिरौती के बजाय किसी इवेंट को लेकर विवाद की बात सामने आई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। एक्ट्रेस की लीगल टीम ने उनकी ओर से इस मामले में पटना के दानापुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 33 साल की अक्षरा का कहना है कि अनजान नंबर से उनके पास एक फोन कॉल आया। फोन करने वाले ने उनसे 50 लाख रुपए की मांग की है और धमकी दी है कि अगर वे ऐसा करने में विफल रहीं तो उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी

अक्षरा सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में दावा किया है कि सोमवार (11 नवम्बर) रात उनके पास दो अलग-अलग नंबरों से फोन आया। कॉल करने वाले ने उन्हें चेतावनी दी कि दो दिन के अंदर अगर उन्होंने उसे 50 लाख रुपए की फिरौती नहीं दी तो उनकी जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी।

Latest Videos

अक्षरा सिंह की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की

मंगलवार को अक्षरा सिंह की लीगल टीम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। बुधवार को पुलिस ने भोजपुर से एक शख्स को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने एक बयान में कहा कि अक्षरा सिंह को धमकी भरा फोन कॉल करने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है। पटना पुलिस ने उसे भोजपुर से अरेस्ट कर लिया है। इस शख्स ने सोमवार रात अक्षरा सिंह को फोन कर 50 लाख रुपए की मांग की थी और उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।

क्या वाकई फिरौती के लिए किया गया अक्षरा सिंह को फोन?

मिश्रा ने अपने बयान में कहा, "शुरुआती जांच में यह पता चला है कि यह कॉल फिरौती के लिए नहीं किया गया था। ऐसा लगता है कि एक्ट्रेस को किसी इवेंट में बुलाया गया था और आयोजकों के साथ उनका कोई विवाद हो गया। गुस्से में आयोजक टीम के किसी शख्स ने एक्ट्रेस को फोन कर दिया।" मिश्रा ने यह भी कहा है कि हिरासत में लिए गए शख्स ने पैसे मांगने की बात से इनकार किया है। वे कहते हैं, "उसे पटना लाया जाएगा और आगे की जांच की जाएगी।"

और पढ़ें…

KBC के 8 सबसे कठिन सवाल, जिन पर अटक गए थे शाहरुख़-आमिर जैसे स्टार्स!

कौन है वो एक्ट्रेस, जिसके घर शादी का प्रपोजल लेकर पहुंच गए थे सलमान खान!

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Kolkata की सड़कों पर मुस्लिम, कहा- हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है
छग से महाराष्ट्र तक...रेलवे के कई प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, Ashwini Vaishnaw ने दिया अपडेट