बॉलीवुड डेब्यू कर रहीं भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा, इस तारीख को रिलीज होगी उनकी पहली फिल्म

Published : Jan 30, 2024, 11:39 PM IST
Smriti Sinha Hindi Debut Movie

सार

स्मृति सिन्हा ने फिल्म को लेकर फैन्स से अपील करते हुए कहा, " दर्शकों का आशीर्वाद ही कलाकार के लिए प्रेरणा होती है। इसलिए 2 फरवरी को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर इस फिल्म को देखें और हमें अपना प्यार व आशीर्वाद दें।"

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी अभिनेत्री स्मृति सिन्हा पहली मराठी/ हिंदी फिल्म 'मुसाफिरा' में डेब्यू कर रही हैं। उनकी यह फिल्म इसी सप्ताह 2 फरवरी को बड़े पैमाने पर रिलीज होने वाली है, जिसको लेकर वे बेहद उत्साहित हैं। इसके साथ स्मृति सिन्हा पहली ऐसी भोजपुरी अभिनेत्री बन गई हैं, जिसने मराठी फिल्म में काम किया है। इस फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार पुष्कर जोग, पूजा सावंत, दिशा परदेशी और पुष्कराज चिरपुटकर मुख्य भूमिका में हैं। ऐसे में स्मृति सिन्हा के फैंस को उनकी इस नई शुरुआत का बेसब्री से इंतजार हैं।

स्मृति सिन्हा ने दर्शकों से की यह अपील

वहीं, इस फिल्म को लेकर स्मृति सिन्हा ने कहा कि "यह मेरे लिए शानदार मौका था अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के लिए। मैंने इसको भुनाया है और मुझे भरोसा है कि मेरा काम मराठी ऑडियंस को भी बेहद पसंद आने वाली है। साथ ही हिंदी भाषी लोगों को भी मेरी पहली मराठी/ हिंदी फिल्म 'मुसाफिरा' अपनी ओर आकर्षित करेगी। इसलिए में दर्शकों से अपील करूंगी कि वे जरुर इस फिल्म को देखें और मुझे अपना आशीर्वाद दें।"

मुझे अपनी काबिलियत पर भरोसा: स्मृति सिन्हा

स्मृति कहती हैं कि "मुझे अपनी मेहनत और काबिलियत पर भरोसा है। मैंने हमेशा कोशिश की कि अपनी हिस्से का किरदार पूरी सिंजिदगी से जीयूं, चाहे हो रियल लाइफ में हो या रील लाइफ में। मुझे लगता है कि आपकी सहजता और सरलता हर जगह आपको आगे लेकर जाती है। इन सब के साथ आपकी जीतोड़ मेहनत और किस्मत के साथ लोगों का प्यार मेरे लिए बेहद अहम है।"

एक्ट्रेस के साथ निर्माता-निर्देशक भी स्मृति सिन्हा

भोजपुरी अभिनेत्री स्मृति सिन्हा के लिए बीता साल 2023 बेहद खास रहा, जिसमें उनका जलवा दर्शकों के ऊपर सर चढ़कर देखने को मिला। इस बीते साल में स्मृति सिन्हा ने ना सिर्फ एक से बढ़ कर एक फिल्म दिए, बल्कि उन फिल्मों में अपनी जीवंत अदाकारी से बॉक्स ऑफिस पर खूब वाहवाही भी लूटी। इस वजह से फिल्म दर फिल्म स्मृति सिन्हा भोजपुरी निर्माता - निर्देशकों की पसंद बनती चली गई, जिसका फायदा उन्हें उनके आने वाले करियर में भी देखने को मिलने वाला है।

और पढ़ें…

सिगरेट पीने से ऋतिक रोशन के दिल का हुआ ऐसा हाल, खुद किया शॉकिंग खुलासा

बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ रही 'फाइटर', सिर्फ स्टारकास्ट की फीस ही निकाल पाई

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

डिजाइनर साड़ी में Akshara Singh ने दिए दनादन पोज, वायरल हुआ लुक
पवन सिंह की 6 सुपरहिट भोजपुरी फिल्में, 2 के नाम सनी देओल की मूवी के टाइटल की नकल