एंटरटेनमेंट डेस्क : भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह का ओल्ड सॉन्ग 'मुआइ दिहला राजाजी' ( Muaai Dihala Rajaji ) इस समय खूब सुना और देखा जा रहा है । 9 साल पहले रिलीज़ हुए इस गाने को अब तक 50 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, ये गाना उतना ही पॉप्युलर है।
पवन सिंह और मोनालिसा ( Pawan Singh, Monalisa ) ने काफी वक्त से साथ काम नहीं किया है। बावजूद दर्शकों में दोनों को साथ देखने का एक्साइटमेंट कम नहीं हुआ है।
26
पवन सिंह और मोनालिसा 'Muaai Dihala Rajaji' सॉन्ग सदाबहार सॉन्ग है। जो इस समय भी यूट्यूब पर छाया हुआ है।
36
'Muaai Dihala Rajaji' गाने में मोनालिसा और पवन सिंह ने बोल्ड डांस मूव्स दिखाए हैं। दोनों बेडरूम में एक दूसरे के साथ गुत्थमगुत्था होते नज़र आ रहे हैं।
46
इस गाने को विनय बिहारी ने लिखा है, म्यूजिक राजेश गुप्ता का है, वहीं कल्पना ने इस सॉन्ग को अपनी आवाज़ दी है।
देखें मोनाालिसा और पवन सिंह का रोमांटिक अंदाज़-
56
पवन सिंह भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाते हैं। उनके गाने रिलीज़ होते ही दर्शक उस पर टूट पड़ते हैं।
66
मोनालिसा भले ही अब भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं हैं। वे अब वेब सीरीज, टीवी सीरियल और सोशल मीडिया पर नज़र आती हैं।